जैनधर्म का अनुयाइयों के लिए यहाँ लगता है भव्य मेला
जैनधर्म का अनुयाइयों के लिए यहाँ लगता है भव्य मेला
जैनधर्म का अनुयाइयों के लिए यहाँ लगता है भव्य मेला

जैनधर्म का अनुयाइयों के लिए यहाँ लगता है भव्य मेला

जैनधर्म का अनुयाइयों के लिए यहाँ लगता है भव्य मेला [News VMH- Firozabad] यूपी के फिरोजाबाद में तीन दिवसीय एक भव्य मेले का आयोजन होने जा रहा है, जिसे देखने के लिए पूरे उत्तर भारत से दूर दूर से लोग आएंगे. श्री-श्री 1008 भगवान महावीर जी की जयंती को लेकर जैन समुदाय के लोगों द्वारा कई सालों से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस बार भी इस मेले में बहुत से नए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

जैनधर्म का अनुयाइयों के लिए यहाँ लगता है भव्य मेला
जैनधर्म का अनुयाइयों के लिए यहाँ लगता है भव्य मेला

साथ ही इस मेले के दूसरे दिन महाआरती भी की जाएगी, जो हजारों दीपों से होगी और अब तक की सबसे बड़ी आरती होगी. वहीं इस जयंती को जन्म कल्याणक भी कहते हैं. इसलिए इसे जैन मंदिरों पर बडे ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है.

Astrologer Sanjeev Chaturvedi
जैनधर्म का अनुयाइयों के लिए यहाँ लगता है भव्य मेला
जैनधर्म का अनुयाइयों के लिए यहाँ लगता है भव्य मेला

पीडी जैन मंदिर पर 2623 दीपों से होगी महाआरती

फिरोजाबाद के कोटला चुंगी स्थित पीडी जैन मंदिर पर शुरु होने जा रहे तीन दिवसीय मेले के आयोजक कुलदीप मित्तल ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि यूपी के फिरोजाबाद में श्री-श्री1008 भगवान महावीर जी की जयंती को जन्म कल्याणक दिवस के रुप हर साल मनाने की परंपरा चली आ रही है.पीडी जैन मंदिर के प्रांगड़ में तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन 21 अप्रैल से शुरु होने जा रहा है, जो उत्तर भारत का सबसे बड़ा मेला है, जहां काफी दूर दूर से लोग आते हैं. उन्होंने बताया कि हमारे प्रत्येक तीर्थकर भगवान के पांच कल्याणक गर्भ,जन्म, तप, ज्ञान और मोक्ष होते हैं.

जैनधर्म का अनुयाइयों के लिए यहाँ लगता है भव्य मेला
जैनधर्म का अनुयाइयों के लिए यहाँ लगता है भव्य मेला

जिनमें से तीसरे नंबर का कल्याणक जन्म कल्याणक भी है और इसे बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. क्योंकि इसी दिन भगवान महावीर का जन्म हुआ था। वहीं उनके जन्म को इस बार 2623 वर्ष होने जा रहे हैं इसलिए दूसरे दिन उनकी 2623 दीपों को जलाकर महाआरती की जाएगी जो बहुत ही अद्भुत होगी. इस आरती में शामिल होने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं और मेले का आनंद लेते हैं.

Read This: अनुमान से अधिक दिखरहा वोटिंग का जोश, पार्टियों के अलग अलग दावे

ये होंगे तीन दिनों तक कार्यक्रम

कुलदीप मित्तल ने कहा कि यहां लगने वाला मेला 21 अप्रेल से शुरु होगा और 23 अप्रैल तक चलेगा, इस मेले के पहले दिऩ बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी पूरे शहर में निकाली जाएगी.इसके बाद एक विशाल रथ शोभायात्रा भी निकाली जाएगी, जिसमें ललितपुर की प्रसिद्ध बैंड की कलाकारी भी देखने के मिलेगी.इतना ही नहीं इसके बाद 108 कलशों से भगवान महावीर स्वामी जी का अभिषेक किया जाएगा.

जैनधर्म का अनुयाइयों के लिए यहाँ लगता है भव्य मेला
जैनधर्म का अनुयाइयों के लिए यहाँ लगता है भव्य मेला

भगवान महावीर स्वामी के बाल स्वरुप का कार्यक्रम होगा, दूसरे दिन महाआरती समेत कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. तीसरे दिन एक विशेष प्रकार के 64 रिद्धि विधान का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा आचार्य श्री आदित्य सागर जी महाराज और प्रज्ञासुमन मुनि श्री अमित सागर जी महाराज के प्रवचन होंगे

By news vmh

Sanjeev Chaturvediमेरा नाम संजीव चतुर्वेदी है, मैं पिछले 3 वर्षों से डिजिटल मीडिया के लिए काम कर रहा हूं, पिछले 2 वर्षों से मैं News VMH में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहा हूं, यहां मैं एक संपादक के रूप में भी काम करता हूं। मेरी शिक्षा अर्थशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट है।sanjeevchaturvedi.holi@gmail.com8077205306

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *