IMG 20240205 WA0009

जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आशुतोष कुमार द्वारा जनपदीय समीक्षा के दौरान उक्त टीमों को प्रशिक्षण देते हुए कहा

जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आशुतोष कुमार द्वारा जनपदीय समीक्षा के दौरान उक्त टीमों को प्रशिक्षण देते हुए कहा
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आशुतोष कुमार द्वारा जनपदीय समीक्षा के दौरान उक्त टीमों को प्रशिक्षण देते हुए कहा।

जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आशुतोष कुमार द्वारा जनपदीय समीक्षा के दौरान उक्त टीमों को प्रशिक्षण देते हुए कहा

रिपोर्ट/ रोहित यादव वीएमएच न्यूज 

जनपद मैनपुरी मे 05 फरवरी, 2024- क्षय रोग मुक्त ग्राम पंचायतों के चयन हेतु क्षय रोग व ग्राम पंचायत विभाग के उच्चााधिकारियों के निर्देशानुसार संयुक्त रूप से जनपद में 02 टीमें सर्वे के सत्यापन हेतु भ्रमण कर रही हैं जोकि जनपद की कम से कम 20 ग्राम पंचायतों को क्षय रोग मुक्त घोषित करने की रिपोर्ट जिला स्वास्थ्य समिति को प्रस्तुत करेंगी, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आशुतोष कुमार द्वारा जनपदीय समीक्षा के दौरान उक्त टीमों को प्रशिक्षण देते हुए उनको क्षय रोग मुक्त ग्राम पंचायत तय करने के निर्धारित मानकों के बारे में अवगत कराया।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

टीम के सदस्यों में क्षय रोग यूनिट डा. गौरव अग्रवाल, डा. संजय अग्रवाल, डा. पी.के. गुप्ता, ए.डी.ओ. पंचायत जय कुमार सक्सैना, जिला कार्यक्रम समन्यक मोनिका यादव, जिला समन्वयक वाई.पी. सिंह, टी.बी.एच.आई.वी. कोर्डिनेटर विकास चन्द्र गुप्ता शामिल हैं, इसी क्रम में आज क्षय यूनिट भोगांव में टीम द्वारा सत्यापन किया गया जिसमें पदमपुर छूकोरिया, जैतुलपुर में मानक के अनुसार टीम ने सत्यापन किया, जिसमें वर्ष 2023 में कोई भी क्षय रोगी धनात्मक नहीं पाया गया, बाद में जो ग्राम पंचायत क्षय रोग मुक्त होगी, उसको पुरस्कृत, प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें

Thanks For Write US