Table of Contents
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
इटावा– उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी संवर्ग सीधी भर्ती परीक्षा -2023 की परीक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के संबंध मे संबंधित को आवश्यक दिशा निर्दश दिये गये ।
साथ ही बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर अभ्यार्थियों के आवागमन को लेकर यातायात सम्बन्धी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं सभी को निर्देशित किया गया कि अभ्यार्थियों को आवागमन तथा परीक्षोपरान्त अपने घर के लिये प्रस्थान करने में कोई असुविधा ना हो । परीक्षार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत प्रत्येक मुख्य चौराहे पर हेल्प डेस्क बनाया गया है जिससे परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में सुविधा हो सके।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन, क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार सिंह तथा पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
चौ. अभिनन्दन जैन और विमल जैन