Table of Contents
चारधाम यात्रा पर भारी भीड़। 50 किमी लंबे जाम में फंसे लोग। अब तक 10 की मौत।
चारधाम यात्रा पर भारी भीड़। 50 किमी लंबे जाम में फंसे लोग। अब तक 10 की मौत। [News VMH-Uttrakhand] अगर आप चारधाम यात्रा पर जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो सावधान हो जाएँ, पहाड़ों में भरी भीड़ के कारण कोहराम मचा हुआ है, लोग भयानक जाम में फँसे हुए हैं, परेशानियों का अम्बार लगा हुआ है, अब तक अव्यवस्थाओं की भेंट १० जिंदगियां चढ़ चुकी हैं।
चारधाम यात्रा के लिए जाने का प्रोग्राम है तो फिलहाल स्थगित करना बेहतर है। दर्शन के लिए भारी भीड़ आने के कारण गंगोत्री-यमुनोत्रीधाम के रास्ते में करीब 50 किमी तक लंबा जाम लगा हुआ है।
Read This: बदमाशों के हौसले बुलंद, घर के बहार से कार में डाल ले गए युवक
आगरा के लोग भी फंसे हैं, मनमाने पैसे वसूल रहे
जाम की वजह से आगरा के भी कुछ लोग फंसे हुए हैं। नूरी दरवाजा के पवन कुमार का कहना है कि होटलों के किराया भी मनमाने तरीके से बढ़ा दिए गए हैं, खाने-पीने का सामान भी महंगा मिल रहा है।
मंदिर जाने वाली गाड़ियों का नंबर एक-दो दिन में
मंदिर जाने वाली गाड़ियों का नंबर एक से दो दिन में आ रहा है। दर्शन के इंतजार में चार दिन में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें से पांच लोगों की जान कल मंगलवार को गई है।
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन जून तक के लिए बुक
इस बीच चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन में चारों धाम के रजिस्ट्रेशन जून के प्रथम सप्ताह तक बुक हो चुके हैं।
मई के सभी स्लॉट खत्म हुए
गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ के स्लॉट मई के खत्म हो चुके हैं। इसके चलते मई में चारधाम यात्रा जाने वाले यात्रियों को स्लॉट नहीं मिल सके। मई तक ऑफलाइन स्लॉट बुक होने के कारण चारधाम जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।