WhatsApp Image 2024 02 09 at 11.12.16 PM

खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी प्रत्येक पंजीकृत जोड़े का स्वयं भौतिक सत्यापन करें-जिलाधिकारी

रिपोर्ट/रोहित यादव
वी एम एच न्यूज़

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में किसी भी अपात्र को लाभान्वित न किया जाए, हर स्तर पर पूरी सतर्कता बरती जाए

जनपद मैनपुरी में 08 फरवरी, 2024- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत दि. 12 फरवरी को आयोजित होने वाले वैवाहिक कार्यक्रम की तैयारी संबंधी बैठक की समीक्षा में खंड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि योजना का लाभ पाने के लिए जिन लोगों द्वारा आवेदन किए गए हैं, प्रत्येक आवेदन के वर-वधु व उसके अभिभावकों को कार्यालय बुलाकर या लड़की पक्ष के घर जाकर अपनी नजर से वर-वधु की आयु के साथ अन्य पात्रताओं की भी जांच करें और उसके फोटोग्राफ्स सुरक्षित रखें, किसी भी स्तर पर कोई कोताही, लापरवाही न बरती जाए, पात्रता की जांच पूरी गहनता से की जाए, किसी भी दशा पर पात्रता की जांच अधीनस्थों पर न छोड़ी जाए यदि कहीं भी किसी भी स्तर पर लापरवाही बरती गई या किसी अपात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया गया तो दोषी के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराकर वैधानिक कार्यवाही होगी, योजना का लाभ गरीब परिवार तक पहुंचाने में लेखपाल, सचिव, सफाई नायक, ग्राम प्रधानों, राशन डीलर का सहयोग लिया जाये, इनके माध्यम से वार्ड, ग्रामों में ऐसे गरीब परिवारों को जिनके यहां शादी प्रस्तावित है, को चिन्हित कराकर उन्हें योजना में लाभान्वित कराया जाये, पात्रों के चिन्हांकन में जन प्रतिनिधियों, संभ्रात व्यक्तियों का भी सहयोग लिया जाये।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

श्री सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि दि. 12 फरवरी को शादी का कार्यक्रम प्रस्तावित है, लेकिन अभी तक खंड विकास अधिकारियों, अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय द्वारा उपलब्ध कराये गये आवेदन पत्रों का सत्यापन कर रिपोर्ट समाज कल्याण अधिकारी को उपलब्ध नहीं करायी गयी है। उन्होने सचेत करते हुये कहा कि प्रत्येक दशा में कल सायं तक प्राप्त सभी आवेदन पत्रों को गहनता से जांच कर सत्यापन रिपोर्ट समाज कल्याण विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि भव्य समारोह में गरीब परिवार की बेटियों की शादी करायी जा सके। उन्होने कहा कि सत्यापन के दौरान वर-वधु की आयु सम्बन्धी प्रमाण पत्र, वधु के बैंक खाते का विवरण प्रत्येक दशा में प्राप्त किया जाये, प्राप्त खासतौर पर वर की उम्र 21 एवं वधु की उम्र 18 वर्ष से कम न हो इस हेतु आवेदन पत्र के साथ वर-वधु का शैक्षिक प्रमाण-पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि में कोई न कोई दस्तावेज अवश्य लगवाया जाये, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग की दशा में जाति प्रमाण-पत्र संलग्न कराया जाये, भौतिक सत्यापन के समय वर-वधु की आयु, आय के प्रमाण पत्र की जांच गहनता से की जाए जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित विभिन्न व्यवस्थाओं के वंेडर्स को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रत्येक जोड़े को उपलब्ध कराये जाने वाले सामान में एकरूपता रहे, सभी सामान प्रत्येक दशा में 10 फरवरी तक मुख्यालय पर उपलब्ध रहें, उपलब्ध सामान का सत्यापन जिला स्तर पर गठित कमेटी से कराया जाये, कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों, जन-प्रतिनिधियों, वर-वधु व उनके परिजनों के लिए सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तर की रहें, घरारियों-बारातियों के आव-भगत में कोई कमी न रहे।

उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को आदेशित करते हुये कहा कि कार्यक्रम स्थल देवी मेला प्रांगण की अगले 02 दिन में सफाई करायी जाये, कार्यक्रम स्थल पर पीने के स्वच्छ पानी की उपलब्धता हेतु नगर निकायों में उपलब्ध पानी के टैंकर लगाये जायें, मोबाइल टॉयलेट भी कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध रहें। उन्होने खंड विकास अधिकारियों, अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय से कहा कि प्रत्येक 05 जोड़े पर कम से कम 01 कर्मी की ड्यूटी कार्यक्रम स्थल पर लाने हेतु लगायी जाये, लगाये गये कर्मियों की सूची के साथ वर-वधु व उनके परिजनों के मोबाइल नम्बर की सूची समाज कल्याण विभाग को उपलब्ध करायें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, किशनी, घिरोर, अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, नीरज कुमार द्विवेदी, प्रसून कश्यप, सुप्रिया गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर गोपाल शर्मा, अंजलि सिंह, योगेन्द्र कुमार, उपायुक्त मनरेगा पी.सी. राम, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, परियोजना निदेशक सत्येन्द्र कुमार, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, समस्त खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने किया।

यह भी पढ़िए।

By news vmh

Sanjeev Chaturvediमेरा नाम संजीव चतुर्वेदी है, मैं पिछले 3 वर्षों से डिजिटल मीडिया के लिए काम कर रहा हूं, पिछले 2 वर्षों से मैं News VMH में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहा हूं, यहां मैं एक संपादक के रूप में भी काम करता हूं। मेरी शिक्षा अर्थशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट है।sanjeevchaturvedi.holi@gmail.com8077205306

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *