क्रांतिकारी राष्ट्रसंत मुनि श्री 108 तरूण सागर महाराज जी की 57 वीं जन्म जंयती हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी

क्रांतिकारी राष्ट्रसंत मुनि श्री 108 तरूण सागर महाराज जी की 57 वीं जन्म जंयती हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी

अभिनन्दन जैन और विमल जैन
न्यूज़ वि.एम.एच.

इटावा– क्रांतिकारी राष्ट्रसंत मुनि श्री 108 तरूण सागर महाराज जी की 57 वीं जन्म जंयती हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी क्षुल्लक श्री 105 पर्व सागर महाराज जी की प्रेरणा से कार्यक्रम का आयोजन किया गया शहर से कुछ ही दूरी पर श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर नशियां जी पर प्रातःकाल श्री जी अभिषेक व पूजन किया गया इसके उपरांत मुनि श्री तरूण सागर महाराज जी चित्र के आगे गुलाब के फूल अर्पित व दीपक जालकर विनयांजलि श्री सुंदर सागर लोकसभा के पदाधिकारी द्वारा दी गई व मंदिर प्रगांण मे वृक्षारोपण भी किये गये इसके उपरांत श्री सुंदर सागर लोकसभा के पदाधिकारी द्वारा रेलवे स्टेशन पर लगभग 400 लंच पैकेट गरीबों को वितरित किये गये।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

श्री सुंदर सागर लोकसभा के पदाधिकारी शुभम मोहित दीपक अंकित नितिन सनुत अक्षय संजय अनुराग विशाल रिषभ आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें।

ज्वेलर्स की दुकान से आभूषण का बैग लेकर भागे चोर, 1 चोर गिरफ्तार

Thanks For Write US