Table of Contents
कॉलेज में गंदगी पर भड़के एसडीएम
कॉलेज में गंदगी पर भड़के एसडीएम [News VMH-Fatehabad, Vipin Sharma] फतेहाबाद लोकसभा चुनाव के लिए बूथों के निरीक्षण के दौरान रतन देवी स्कूल फतेहाबाद में शौचालय गंदे पाए जाने पर उपजिलाधिकारी फतेहाबाद अनिल कुमार सिंह द्वारा स्कूल के प्रधानाचार्य को कड़ी फटकार लगाई गई।
बूथों का किया जा रहा है अवलोकन
उपजिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत उनके द्वारा फतेहाबाद विधानसभा के बूथों का भ्रमण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज रतन देवी स्कूल के निरीक्षण के दौरान गंदगी पर जाने प्रधानाचार्य को फटकार लगाते हुए तुरंत सफाई कराने के निर्देश दिए गए।
यहाँ रहा भ्रमण
इसी क्रम में आज सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज,जनता इंटर कॉलेज, जूनियर हाई स्कूल फतेहाबाद के बूथों का निरीक्षण किया गया। जनता इंटर कॉलेज में कमरे गंदे पाए जाने पर सफाई के निर्देश दिए गए तथा बूथों पर सामान्य जानकारी तत्काल अंकित कराने हेतु अधिशासी अधिकारी फतेहाबाद को निर्देशित किया गया।
Read This: राधाबल्लभ मंदिर पर श्रदाभाव से मना रंगीली होली का उत्सव