image 87
कृषि उत्पादन मंडी समिति में त्रि-स्तरीय सुरक्षा घेरे में होगी लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना- रिटर्निंग अधिकारी।

कृषि उत्पादन मंडी समिति में त्रि-स्तरीय सुरक्षा घेरे में होगी लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना- रिटर्निंग अधिकारी।

गणना परिसर में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, केल्कुलेटर, ज्वलनशील सामग्री, मोबाइल आदि रहेंगे प्रतिबंधित-

रिपोर्ट/रोहित यादव
VMH न्यूज़

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

मैनपुरी । में 14 मई, 2024- जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-24 की मतगणना की तैयारियों के सम्बन्ध में पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान कहा कि मतगणना के दिन मतगणना परिसर में त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, गणना परिसर के चारों ओर 100 मीटर की परिधि में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा, किसी भी गणना कर्मी, गणना अभिकर्ता, प्रत्याशी आदि को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी, अधिकृत व्यक्ति जो गणना स्थल में प्रवेश करेगा उसे अपने साथ बीड़ी, माचिस, ज्वलनशील पदार्थ, कैलकुलेटर, डिजिटल घड़ी, अस़़्त्र-शस्त्र ले जाने की अनुमति नहीं होगी, गणना अभिकर्ता अपने साथ कागज, कलम, पैड गणना स्थल पर ले जा सकेंगे। उन्होने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण से कहा कि प्रत्येक गणना पंडाल, मंडी परिसर में बैरीकेडिंग, फर्नीचर आदि समस्त व्यवस्थाएं प्रत्येक दशा में दि. 26 मई तक पूर्ण कर ली जायें, बैरिकेडिंग की मजबूती का विशेष ध्यान रखा जाये, गणना स्थल पर मीडिया कर्मियों हेतु मीडिया पंडाल, मेडिकल सहायता कैंप की स्थापना की जाये।

उन्होने कहा कि मतगणना के दिन ऑधी, बारिश की संभावना को दृष्टिगत रख तैयारियां की जायें, गणना पंडाल के टिनशैड की मरम्मत करायी जाये, ताकि बारिश होने की दशा में ऊपर से पानी न आ सके, स्ट्रॉग रूम से गणना पंडाल तक जाने वाले मार्ग पर निर्धारित मानक के अनुंसार मजबूत बैरिकेडिंग कराकर उसे वाटरपू्रफ कनात से कवर किया जाये ताकि ऑधी, बारिश होने की दशा में कंन्ट्रोल यूनिट गणना परिसर तक ले जाने में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न कराये श्री सिंह ने बताया कि मतगणना हेतु प्रत्येक पंडाल में 14-14 टेबल लगेंगी इसके अतिरिक्त पोस्टल बैलेट, ई.टी.पी.बी.एस. की गणना हेतु 28 टेबल लगेगी, टेबल पर प्रत्येक उम्मीदवार का 01-01 गणना अभिकर्ता मौजूद रहेगा, प्रत्येक पंडाल में वीडियोग्राफर मौजूद रहकर गणना प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग करेंगे, सी.सी.टी.वी. कैमरे 360 डिग्री पर कवर करेंगे, पूरी गणना पंडाल सी.सी.टी.वी. की जद में रहेगा।

उन्होंने सी.सी.टी.वी. प्रभारी से कहा कि पूरे पंडाल की प्रत्येक गतिविधि सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो, इसके लिए जितने भी कैमरों की आवश्यकता हो लगाए जाएं। उन्होंने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से कहा कि तत्काल इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को गणना पंडाल तक पहुंचाने हेतु मूवमेंट प्लान तैयार कर लें, किस नंबर की ईवीएम किस टेबल पर जाएगी, का पूरा खाका तैयार किया जाए। उन्होने प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण को आदेशित करते हुये कहा कि गणना कार्मिकों के प्रशिक्षण का खाका तैयार कर प्रशिक्षण की पूरी तैयारी की जाये, गणना कार्मिकों को गहनता से प्रशिक्षण दिया जाये, ले-आउट प्लान, टेबिलवार, राउण्डवार गणना का बारीकी से प्रशिक्षण दिया जाये, सीलिंग प्रक्रिया में लगे कार्मिकों को भी बेहतर ढंग से प्रशिक्षित किया जाये।

उन्होने प्रभारी अधिकारी लेखन सामग्री को निर्देशित करते हुये कहा कि गणना सम्बन्धी सभी प्रपत्र तत्काल मुद्रित कराये जायें, गणना के दौरान जिस सामग्री की आवश्यकता हो उसकी उपलब्धता समय से सुनिश्चित की जाये, गणना स्थल पर पीने के स्वच्छ पानी के साथ मोबाइल टॉयलेट, साफ-सफाई के विशेष प्रबन्ध किये जायें इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक नवीन श्रीवास्तव, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष कुमार, उपायुक्त मनरेगा पी.सी. राम, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, सहायक रिटर्निंग अधिकारी मैनपुरी, भोगांव, किशनी, करहल, अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, प्रसून कश्यप, नीरज कुमार द्विवेदी, उप जिलाधिकारी कुरावली, घिरोर आर.एन.वर्मा, सुप्रिया गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर गोपाल शर्मा, योगेन्द्र कुमार, धु्रव शुक्ला, क्षेत्राधिकारी नगर, कुरावली, अजय सिंह चौहान, संजय वर्मा, क्षेत्राधिकारी लाईन चन्द्रकेश अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण ए.के. अरूण, आचार्य टी.ई.पी. सेंटर डी.के. सचान, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अरूण कुमार शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मंयक शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़िए।

By news vmh

Sanjeev Chaturvediमेरा नाम संजीव चतुर्वेदी है, मैं पिछले 3 वर्षों से डिजिटल मीडिया के लिए काम कर रहा हूं, पिछले 2 वर्षों से मैं News VMH में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहा हूं, यहां मैं एक संपादक के रूप में भी काम करता हूं। मेरी शिक्षा अर्थशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट है।sanjeevchaturvedi.holi@gmail.com8077205306

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *