Table of Contents
कार में 5 लोग जिन्दा जले
कार में 5 लोग जिन्दा जले [News VMH-Agra] आगरा यमुना एक्सप्रेसवे पर जबरदस्त हादसा हो आया हादसे के बाद कार में आग लग गई कार बैठे यात्री जलती कार में फंस गए और कार के साथ जिन्दा जल गए अभी तक उनकी पहचान नहीं हो सकीय है।
बस से टकराई थी कार
दरअसल यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह भीषण हादसा हुआ, सुबह आगरा की तरफ से नोएडा के लिए जा रही कार उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जब एक्सप्रेस वे पर मथुरा में आगे चल रही बस का टायर पंचर हो गया। इससे बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे पर तिरछी हो गई। बस के तिरछा हो जाने के कारन पीछे से आ रही कार बस में जा घुसी।
भीषण हादसे के बाद लगी आग
कार जैसे ही बस से टकराई कार में आग लग गई, बस में सवार यात्री कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटें तेज होती गई, एक्सप्रेसवे पर उस समय लोग भी नहीं थे, आग की लपटों के बीच बस सवार यात्री बाहर निकल आए लेकिन कार सवार बाहर नहीं निकल सके।
कार सवार पांच यात्री जिंदा जले
कार में लगी आग के बाद लपटें तेज होती गई, आग पर काबू नहीं पाया जा सका। हादसे के बाद कार सवार भी बाहर नहीं निकल पाए। बताया जा रहा है कि हादसे में कार सवार पांच जिंदा जल गए। अभी मरने वालों की शिनाख्त नहीं हुई है।
अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने किया भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक गुप्ता का स्वागत