Table of Contents
उपमहानिरीक्षक का इटावा दौरा चुनाव की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश
उपमहानिरीक्षक का इटावा दौरा चुनाव की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश [News VMH-Etawah, चौ. अभिनन्दन जैन नंदू और विमल जैन] इटावा-आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर जोगेन्द्र कुमार के जनपद इटावा भ्रमण कार्यक्रम हेतु डाक बंग्ला सिचाई विभाग,इटावा पहुंचने पर गार्द द्वारा सलामी दी गयी तदोपरान्त द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार तथा पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार मे मीटिंग आयोजित की गयी।
लोकसभा चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा
मीटिंग के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव संबंधी तैयारियों,व्यवस्थाओं की समीक्षा की गयी साथ ही चुनाव मे शान्ति व्यवस्था ,निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनाये रखने, चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न होने के तथा अफवाहों पर विशेष ध्यान देने के संबंध मे संबंधित को दिशा निर्देश दिये गये। विवेचकों को जल्द से जल्द विवेचनाओं के निश्चित समय अवधि में निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु मे निर्देशित किया गया साथ ही आगामी यूपी पूलिस सीधी भर्ती परीक्षा 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु की गयी तैयारियो/सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
ये रहे मौजूद
पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर द्वारा अदम्य साहस का परिचय देकर तत्परता दिखाते हुये अपहृत बच्चे को बचाने मे मुख्य भुमिका निभाने वाले हे0का0 सुमित कुमार व का0 सतीश कुमार थाना भरेह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सुबोध गौतम, समस्त क्षेत्राधिकारी, एवं पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता