Table of Contents
उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण पहुंचे लिया महाराज जी से आशीर्वाद
इटावा ‘लेत चढ़ावत खैंचत गाढ़े, कांहु न लखा देख सबु ठांढे, तेहि छन राम मध्य धनुु तोरा, भरे भुवन धुनि घोर कठोरा’ की चौपाई से वातावरण भक्तिमय हो गया।
इटावा नुमाइश पंडाल में चल रही भगवान श्रीराम व लक्ष्मण ऋषि विश्वामित्र के साथ जनकपुरी पहुंचते है। जनकपुरी में माता सीता के स्वयंवर में शामिल होने के लिए एक से बढ़कर एक योद्धा आए हुए है। दरबार में योद्धा शिव धनुष को उठाने का प्रयास करते है, मगर कोई धनुष को हिला तक नही पाता है। ऋषि आज्ञा पाकर भगवान श्रीराम धनुष को भंग करते है और सीता श्रीराम के वरमाला पहनाती है। वरमाला पहनाते ही आकाश से देवता पुष्पवर्षा करते है, पूरा पंडाल श्रीराम के जयकारों से गूंज उठता है उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्री राम जी दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष आशीष भैया सदर विधायक सरिता भदौरिया दिव्य प्रेम सेवा मिशन के राष्ट्रीय संयोजक संजय चतुर्वेदी ट्रस्टी राघवेंद्र सिंह राष्ट्रीय युवा संयोजक जयवीर सिंह ओएनजीसी डायरेक्टर प्रभास्कर राम ओम प्रकाश शर्मा उमेश निगम रविंद्र पालीवाल रोहित अवस्थी शिव शंकर पंकज सिंह अमित कुमार सोनू सिंह राहुल मेहता सिद्ध पीठ पीलवा महावीर के महंत हरभजन दास जी शशि भूषण सिंह चौहान राजा सिंह संध्या सिंह आरती मुख्य यजमान एमपी सिंह तोमर की पत्नी श्रीमती बबीता तोमर ने एक दिवसीय यजमान इंद्र नारायण पांडे नरसिंह तोमर आदि ने आरती उतारी संचालन कवि रोहित चौधरी ने किया।
दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉक्टर आशीष गौतम भैया का व्यापार मंडल ने किया पगड़ी पहनाकर सम्मान
इटावा 550 वर्ष उपरांत अयोध्या में रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर इटावा वीडियो को श्री राम कथा श्रवण का सौभाग्य प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉ आशीष गौतम भैया को श्री राम कथा मंच पर पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया इस अवसर पर अध्यक्ष डॉक्टर आशीष गौतम भैया ने कहा की इटावा की जनता धन्य है जो उन्होंने अयोध्या में श्री राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह उत्सव को इटावा में महा महोत्सव के रूप में मना रहे हैं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान एवं शहर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप ने संयुक्त रूप से कहा कि इटावा की जनता दिव्य प्रेम सेवा मिशन की आभारी है जो उन्होंने इटावा वासीयो को श्री राम कथा श्रवण करने का अवसर प्रदान किया है इटावा की जनता की ओर से व्यापार मंडल दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉ आशीष गौतम भैया जी का सम्मान करता है।
पुराना शहर मंडल अध्यक्ष बनने पर विवेक गुप्ता को मिला पूज्य कौशल जी महाराज का आशीर्वाद
इटावा पुराना शहर मंडल अध्यक्ष बनने पर विवेक गुप्ता श्री राम कथा वाचक पूज्य कौशल जी महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंचे तो उन्होंने आशीर्वाद स्वरुप अब भगवा पटका उड़ाकर आशीर्वाद दिया।
यह भी पढ़िए।
स्वर्गीय त्रिपाठी के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया
अंगद आज भी पैर जमाय लंका बीच खड़ा है बाबर की संतानों देखो झंडा वही गड़ा है- गौरव चौहान
कही आपका बच्चा 16 साल से कम तो नहीं: कोचिंग सेंटर के लिए जारी गाइड लाइन
सीओ अतुल प्रधान ने रेलवे स्टेशन पर चैकिंग कर दिया सुरक्षा का भरोसा