image 16
इटावा की श्रुति वर्मा का कनाडा से पीएचडी के लिए चयन

इटावा की श्रुति वर्मा का कनाडा से पीएचडी के लिए चयन

इटावा -पुरबिया टोला पक्का तालाब चौराहा निवासी श्रुति वर्मा का इंजनियरिंग में पीएचडी के लिए कनाडा, मॉन्ट्रियल (INRS) में अध्ययन के लिए चयन हो गया है।पक्का तालाब चौराहा निवासी दवा व्यवसाई एवम समाजसेवी मनोज वर्मा की छोटी पुत्री श्रुति वर्मा शुरू से ही पढ़ने लिखने में मेधावी रही ,इसने अपनी प्रारम्भिक इंटरमीडिएट तक की शिक्षा सेंट मेरी स्कूल से पूर्ण की।इंटरमीडिएट करने के उपरांत झांसी से बीटेक एवम जोधपुर आईआईटी से एमटेक की पढ़ाई पूर्ण कर डिग्री हासिल की।

कड़ी मेहनत कर स्कॉलर से अब कनाडा में पीएचडी के अध्ययन के लिए विदेश जा रही है।श्रुति की बड़ी बहन प्राची वर्मा भी स्कालर्से से कनाडा के क्यूबेक सिटी से इंजीनियरिंग में पीएचडी की पढ़ाई पहले से ही कर रही है।श्रुति की उपलब्धि पर पटेल विचार मंच के अध्यक्ष पूर्व सभासद आशीष पटेल ने शुभकामनाएं देते हुए कहा
श्रुति ने अपनी बहन प्राची के पदचिन्हों पर चलते हुए यह उपलब्धि हासिल कर पूरे इटावा एवम समाज का नाम रोशन किया है।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

इसके लिए इनके परिवारी जन विशेष रूप से पिता मनोज वर्मा भी बधाई के पात्र है।जिन्होंने अपनी बेटियो को पढ़ाने एवम बढ़ाने में संसाधन उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी।श्रुति एवम प्राची दोनो बहने आगे चलकर इंजीनियरिंग शिक्षा के क्षेत्र में एक नई लकीर खींच कर एक नया आयाम स्थापित कर बेटियो के लिए प्रेडना देने का काम करेंगी।

पटेल विचार मंच के डा समित वर्मा,दीपक वर्मा,अतुल वर्मा,उमेश वर्मा,सचिन सोमनाथ,पूर्व सभासद अतुलेश पटेल,पूर्व सभासद विमल वर्मा,आलोक पटेल,मनोज,सौरभ वर्मा,बबलू वर्मा,निशांत वर्मा,दीपक राजू वर्मा,सुनील पटेल डेविड,प्राणेश वैध,महेंद्र मंत्री,विनय वर्मा,अखिलेश वर्मा,त्रिमोहन वर्मा आदि ने शुभकामनाएं दी है।

यह भी पढ़ें।

By news vmh

Sanjeev Chaturvediमेरा नाम संजीव चतुर्वेदी है, मैं पिछले 3 वर्षों से डिजिटल मीडिया के लिए काम कर रहा हूं, पिछले 2 वर्षों से मैं News VMH में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहा हूं, यहां मैं एक संपादक के रूप में भी काम करता हूं। मेरी शिक्षा अर्थशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट है।sanjeevchaturvedi.holi@gmail.com8077205306

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *