आगरा में स्कूल १३ जनवरी तक बंद
आगरा में स्कूल १३ जनवरी तक बंद [News VMH-Agra] आगरा में मौसम विभाग के अनुसार ऐसी ही शीत लहर जारी रहेगी अभी अगले ४ से ५ दिन तक इसमें रहत की कोई भी गुंजाइश नजर नहीं आ रही अगले २४ घंटे में बारिश के भी अनुमान लगाए जा रहे हैं, आगरा में शीत लहर और ठंड का प्रकोप देखते हुए डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने एक बार फिर से स्कूलों के अवकाश को बढ़ा दिया है। अब कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल 13 जनवरी तक बंद रहेंगे। इसका आदेश जारी कर दिया गया है।
नहर के कटने से भरा खेतों में पानी