Table of Contents
आगरा में जला शव बरामद पुलिस जाँच में जुटी
आगरा में जला शव बरामद पुलिस जाँच में जुटी [News VMH-Agra] उत्तर प्रदेश के आगरा में जला हुआ शव मिलाने से सनसनी फ़ैल गई. पुलिस को आशंका है की पहले हत्या कर, बाद में शव जलाने के बाद यहाँ फेंका गया हो सकता है।
सैंया क्षेत्र का है मामला
उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना सैंया में एक व्यक्ति का जला हुआ शव प्राप्त हुआ। शव लगभग पूरी तरह से जला हुआ था. लोगों को ऐसा शक है कि किसी की हत्या कर पहले शव को जलाया गया फिर यहां फेंका गया है. शव मिलने की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस पूछताछ कर रही है। शव की शिनाख्त के प्रयाश किये जा रहे हैं।
ये है पूरा मामला
घटना सैंया थाना क्षेत्र के कटी चौकी क्षेत्र की है. आज दोपहर को यहां लोगों ने सरसों के खेत में एक व्यक्ति की जली हुई लाश देखी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन शव पूरी तरह से जल चुका था. इसके चलते उसकी पहचान नहीं हो सकी है. माना जा रहा है कि हत्यारे करने के बाद साक्ष्य और पहचान मिटाने के उद्देश्य से शव को जलाकर यहां फेंका गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इन जनपदों में ओलावृष्टि का एलर्ट