Table of Contents
अनीता यादव बनी ADA की नई VC
अनीता यादव बनी ADA की नई VC [News VMH-Agra] आज आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ का तबादला कर दिया गया वो लम्बे समय से उपाध्यक्ष के पद पर तैनात थे उनकी जगह अनिता यादव को एडीए का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है।
चर्चित गौड़ का तबादला हो गया
आगरा के एडीए वीसी चर्चित गौड़ का तबादला हो गया है. उनके स्थान पर आईएएस अनिता को आगरा में एडीए का नया वीसी नियुक्त किया गया है. वहीं चर्चित गौड़ को एसीईओ यूपीसीडा के पद पर तैनाती दी गई है. मंगलवार को प्रदेश में दो आईएएस और सात पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए है.
ADA की सुस्त चाल में कुछ गति आएगी
आईएएस अनिता यादव यूपीसीडा में एडिशनल सीईओ पद पर तैनात थीं. इससे पहले वह अयोध्या में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में भी काम संभाल चुकी हैं. उनके ADA में पद भार सम्हालने से ADA की सुस्त चाल में कुछ गति आएगी।
मुफ्ती सलमान अज़हरी की रिहाई के लिए सौंपा ज्ञापन