हर बच्चे को पहननी होगी टोपी और कुर्ता स्कूल प्रबंधन का फरमान, अभिवावक रोष में
Table of Contents
हर बच्चे को पहननी होगी टोपी और कुर्ता स्कूल प्रबंधन का फरमान, अभिवावक रोष में
हर बच्चे को पहननी होगी टोपी और कुर्ता स्कूल प्रबंधन का फरमान, अभिवावक रोष में [News VMH- Farrukhabad] फर्रुखाबाद के एक निजी स्कूल के प्रिन्सिपल की ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल स्कूल में कल रमजान पार्टी है, हर समुदाय के बच्चों को मुस्लिम ड्रेस कोड में आना है.
ऑडियो रिकॉर्डिंग हो रहा वायरल
फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के जिला फर्रुखाबाद के एक निजी स्कूल के प्रिन्सिपल की ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल रिकॉर्डिंग में स्कूल की प्रिन्सिपल कह रही है कि स्कूल में कल रमजान पार्टी है, हर समुदाय के बच्चों को मुस्लिम ड्रेस कोड में आना है, लड़के सर पर गोल टोपी और लड़कियां हिजाब पहनकर स्कूल आएंगी. प्राइवेट स्कूल के इस फरमान के बाद जिले में हड़कंप मच गया.
स्कूल ग्रुप में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी
दरअसल, प्राइवेट स्कूल की लेडी प्रिन्सिपल ने गुरुवार को सभी बच्चों के पैरेंट्स के व्हाट्सएप पर स्कूल ग्रुप में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी, जिसमें वह बच्चों को आज यानि की शुक्रवार को स्कूल में रमजान पार्टी के बारें में बता रही है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मॉडल पब्लिक स्कूल में रमजान पार्टी है, प्ले ग्रुप से क्लास 2 के सभी बच्चों को ईद लुक में आना है. उन्होंने आगे कहा कि ध्यान रखें चाहे बच्चे किसी भी समुदाय से हो, लेकिन उन्हें मुस्लिम लिवाज़ कपड़े पहनकर स्कूल आना है.
गर्ल्स को शरारा शूट
आगे वह कहती है कि हम फोटो भेज देंगे, जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि कैसे कपड़े पहनकर आना है. गर्ल्स को शरारा शूट पहनकर आना है और लड़को को कुर्ता पैजमा और टोपी पहनकर आना है. वहीं अगर किसी लड़की के पास शरारा शूट नहीं है, तो वह कुर्ती, प्लाजों, शूट पहनकर आ सकती हैं और सभी को सिर से हिजाब करके आना है और जो भी बच्चे हिजाब न पहन पाये तो वह दुपट्टा को बांधकर आए.
मॉडल पब्लिक स्कूल का है मामला
फर्रुखाबाद के मॉडल पब्लिक स्कूल का यह मैसेज वायरल हो गया, जिससे हिंदू संगठन के लोगों में आक्रोश देखने को मिला और विवाद खड़ा हो गया. जिसके बाद हिंदू महासभा ने सोशल मीडिया पर स्कूल प्रबंधक को चेतबनी दे डाली. हिंदू संगठन से मिली चेतावनी के बाद स्कूल ने रमजान पार्टी केंसिल कर दी.
हिन्दू संगठंनो में रोष
वहीं स्कूल प्रबंधन के इस तुगलकी फरमान के बाद अभिभावकों समेत हिन्दू संगठंनो में रोष व्याप्त है और वह स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल कार्यक्रम निरस्त की सुचना के बाद स्कूल प्रबंधन मीडिया के सवालों से बचने के लिए स्कूल बंद कर दिया गया है.