स्मृति ईरानी ने दाखिल किया अमेठी से नामांकन, रोड शो कर दिखाया दम ख़म
Table of Contents
स्मृति ईरानी ने दाखिल किया अमेठी से नामांकन, रोड शो कर दिखाया दम ख़म
स्मृति ईरानी ने दाखिल किया अमेठी से नामांकन, रोड शो कर दिखाया दम ख़म [News VMH-Lucknow] केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी (Smriti Irani) आज नामांकन फाइल करने जा रही हैं। अमेठी लोकसभा से सांसद स्मृति इस चुनाव में जोर-शोर से मैदान में उतरी हैं। सोमवार को अमेठी में भव्य रोडशो निकालकर उन्होंने ताकत का एहसास कराया। हालांकि इससे एक दिन पहले शाम के समय वह खास अंदाज में लोगों के बीच दिखीं। स्मृति स्कूटी पर हेल्मेट लगाकर सड़क पर निकलीं।
अमेठी से तीसरी बार बानी उम्मीदवार
भाजपा ने अमेठी से लगातार तीसरी बार स्मृति को उम्मीदवार बनाया है। सोमवार की सुबह आवास पर हवन पूजन करने के बाद स्मृति भाजपा कार्यालय पहुंचेंगी। सांसद स्मृति ईरानी भाजपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक रोड शो करेंगी। फिर वहां पहुंचकर पर्चा दाखिल करेंगी। भव्य रोडशो में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हैं।
Read This: लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का रोड-शो,लाव लश्कर के साथ नामांकन करने पहुँचे
स्कूटी पर निकलीं
स्मृति ने देर शाम जनपद के गौरीगंज जिला मुख्यालय में अपने आवास से बिना सिक्योरिटी के स्कूटी लेकर निकल पड़ीं। यहां पर भी उन्होंने लोगों से मुलाकात की। कलेक्ट्रेट से निकलकर सांसद स्मृति इरानी स्कूटी से ही सब्जी मंडी पहुंचीं और यहां पर उन्होंने महिला पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। उनके पीछे सुरक्षाकर्मी और कार्यकर्ता भी रहे।
रामलला के किये दर्शन
इससे पहले स्मृति ने अयोध्या पहुंचकर सबसे पहले रामलला के दरबार में आशीर्वाद लिया। यहां से हनुमानगढ़ी के लिए रवाना हुईं। हनुमंत लला के दर्शन करने के बाद मणिराम दास की छावनी में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।