सैफई सांसद डिंपल यादव से मिलने पहुंची नेकी मानव सेवा संस्थान की अध्यक्ष रूबी शर्मा
Table of Contents
सैफई सांसद डिंपल यादव से मिलने पहुंची नेकी मानव सेवा संस्थान की अध्यक्ष रूबी शर्मा
सैफई सांसद डिंपल यादव से मिलने पहुंची नेकी मानव सेवा संस्थान की अध्यक्ष रूबी शर्मा [News VMH-Etawah, Chau. Abhinandan Jain Nandu And Vimal Jain] इटावा-नेकी मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष रूबी शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ सैफई सांसद डिंपल यादव से मुलाकात की और डिंपल यादव ने अध्यक्ष को एनजीओ के प्रति धन्यवाद दिया और वादा भी किया कि वह उनका पूरा साथ देंगी उन्होंने भिक्षावृत्ति रोकने में साथ देने का वादा किया अध्यक्ष ने डिंपल यादव को बहुत-बहुत बधाई दी।
निशुल्क शिक्षा दी जा रही है
रुबी शर्मा ने कहा कि गरीब असहाय बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दी जा रही है उत्तर प्रदेश में कोई भी बच्चा बिना शिक्षा के ना रह जाए बच्चों को पढना लिखना बहुत जरूरी है उत्तर प्रदेश से भिक्षावृत्ति को हमेशा के लिए समाप्त करना है महामंत्री काजल शर्मा उपाध्यक्ष मनीषा तिवारी समाज सेविका नेहा यादव मिलने पहुंची।
Read This: नीट 2024 प्रवेश परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने वाली छात्रा को एसएसपी द्वारा किया गया सम्मानित