WhatsApp Image 2024 01 06 at 5.23.17 PM 1

सत्संग में शामिल होने जा रहे बुजुर्ग को रोडवेज बस ने मारी टक्कर मौत

सत्संग में शामिल होने

सत्संग में शामिल होने जा रहे बुजुर्ग को रोडवेज बस ने मारी टक्कर मौत

सत्संग में शामिल होने जा रहे बुजुर्ग को रोडवेज बस ने मारी टक्कर मौत [News VMH-Hardoi, ArunKumar Shukla] मल्लावां से संडीला मार्ग पर गोसवा नहर पुल के पास हुआ हादसा साइकिल से सत्संग में शामिल होने मल्लावां जा रहा था बुजुर्ग किसान

मल्लावां से संडीला मार्ग पर गोसवा नहर पुल के पास तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस ने साइकिल सवार बुजुर्ग किसान को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया।इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक किसानी का कार्य करता था

कोतवाली क्षेत्र के ऊंचा गांव निवासी बाबूलाल खेती किसानी का काम करता था।गुरुवार की सुबह साइकिल पर सवार होकर मल्लावां में आयोजित सत्संग समारोह के लिए जा रहा था। रास्ते में मल्लावां से संडीला मार्ग पर गोसवा नहर पुल के पास ब्रह्मा देवस्थान के सामने तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से साइकिल सवार बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

मल्लावां सीएससी भेजा गया

राहगीरों की मदद से उन्हें मल्लावां सीएससी भेजा गया। जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बाबूलाल के तीन पुत्र हैं। इस हादसे की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में मातम पसर गया। कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

इटावा में लापता छात्रा का शव मिला, जंगली जानवरों ने क्षत-विक्षत किया

Thanks For Write US