शूज केंद्र में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख
Table of Contents
शूज केंद्र में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख
शूज केंद्र में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख [News VMH-Hardoi, Arun Shukla] हरदोई । हरदोई जनपद की तहसील बिलग्राम क्षेत्र के राघवपुर में अज्ञात कारणों के चलते रविवार की रात को टेंट हाउस व शूज केंद्र में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया।
रविवार की देर साम मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के राघवपुर चौराहे पर मिलन टेंट हाउस के गोदाम में अज्ञात कारणों की चलते आग लग गई।आग इतनी भीषण थी की समरसेबल आदि से आग नहीं बुझ सकी। जिसमें कुर्सी रजाई गद्दा व सूज सेंटर की गोदाम में आग लग गई जिससे लगभग 3 लाख रुपए के जूता चप्पल व ₹2 लाख का टेंट हाउस का सामान और पेप्सी आदि का सामान जल गया है।दो फ्रिजर भी जल गए। टेंट हाउस स्वामी ने बताया कि लगभग 8 – 10 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी में संकट के बाद आग पर काबू पाया है। तब तक पूरी तरह से सामान जलकर राख हो गया।
बृहस्पतिवार तथा अन्य निकायों में मंगलवार को बन्द होगी नाईयों की दुकानें:- डीएम