राधावल्लभ मंदिर के महंत प्रकाश चन्द्र गोस्वामी व्रम्हलीनअंतिम यात्रा में भारी भीड़, बाजार बंद
Table of Contents
राधावल्लभ मंदिर के महंत प्रकाश चन्द्र गोस्वामी व्रम्हलीनअंतिम यात्रा में भारी भीड़, बाजार बंद
राधावल्लभ मंदिर के महंत प्रकाश चन्द्र गोस्वामी व्रम्हलीनअंतिम यात्रा में भारी भीड़, बाजार बंद [News VMH-Etawah, चौ. अभिनन्दन जैन नंदू और विमल जैन] इटावा– शहर के छैराहा स्थित वृन्दावन श्री राधाबल्लभ मंदिर के महंत गोस्वामी प्रकाश चन्द्र महाराज का रविवार देर रात दो बजे कानपुर के ह्रदय रोग संस्थान में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पहुंचे और परिवार को ढाढ़स बंधाया। सोमवार को सुबह 9:30 बजे उनके पार्थिव शरीर को निवास राधाबल्लभ मंदिर छैराहा पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। इस दौरान भक्त राधा नाम जप व संकीर्तन करते रहे।
दो बजे अंतिम यात्रा शुरू हुयी
दोपहर दो बजे अंतिम यात्रा शुरू हुयी जिसमे बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। यमुना घाट पर बेटे गोपाल गोस्वामी ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। श्री गोस्वामी के निधन के चलते छैराहा बजरिया, करनपुरा व आसपास का बाजार भी बंद रहा।
ये रहे मौजूद
वृंदावन से आई ब्रज विलास महाराज,गाजियाबाद के यश गोस्वामी , जयपुर के प्रथम शर्मा ,सदर विधायक सरिता भदौरिया, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष ज्योति गुप्ता, पूर्व पालिका अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता संटू, संत विवेकानंद स्कूल के निदेशक प्रधानाचार्य डॉ आनंद, सांई संस्थान न्यास के सचिव श्री निवास वर्मा, व्यवसायी कमलेश यादव, वरिष्ठअधिवक्ता डीडी मिश्रा, अतुलराव चौवे, सभासद शरद वाजपेयी, श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल के महामंत्री विष्णु नारायण शोरावाल ,कोषाध्यक्ष राम मनोहर दीक्षित, उमेश तिवारी ने शोक व्यक्त किया।
RPF ने रेलवे की लाइन चोरी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार दो भागने में सफल