WhatsApp Image 2024 02 10 at 9.30.38 AM 1

मैनपुरी-छेड़खानी के बाद युवती ने की थी आत्महत्या

मैनपुरी-छेड़खानी के बाद युवती ने की थी आत्महत्या

मैनपुरी-छेड़खानी के बाद युवती ने की थी आत्महत्या

मैनपुरी-छेड़खानी के बाद युवती ने की थी आत्महत्या [News VMH-Mainpuri, Rohit Yadav] मैनhttps://mainpuri.nic.in/पुरी। थाना एलाऊ क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती ने बीते 5 फरवरी को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। स्वजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये शव का अंतिम संस्कार कर दिया था।

माँ ने दी तहरीर

बाद में घटना की सूचना युवती की मां के द्वारा तहरीर देकर बताया गया था, दूसरे समुदाय के मुहम्मद आफताब पुत्र मुस्ताक़ अली निवासी सगामई के द्वारा घर में घुसकर छेड़खानी की गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवस करने के लिए अभियोग पंजीकृत किया था।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

थानाध्यक्ष एलाऊ ने बताया

गुरुवार को देर शाम थाना एलाऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को जागीर सगामई मार्ग पर गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष एलाऊ सविता सेंगर ने बताया युवती की आत्महत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। फारेंसिक टीम के सहयोग से घटना स्थल एवं दाह संस्कार स्थल की जांच की जा रही है।

इटावा में भाजपा का ग्राम परिक्रमा अभियान: जनता से जुड़ने का प्रयास

Thanks For Write US