मस्जिद में हत्या के 11 दिन बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं
Table of Contents
मस्जिद में हत्या के 11 दिन बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं
मस्जिद में हत्या के 11 दिन बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं [News VMH-Agra] आगरा के ताजमहल के निकट हाई सिक्योरिटी जोन में स्थित ‘लकड़हारा मस्जिद’ में एक महिला की हत्या क्र दी जाती है, मामले में पुलिस 11 दिन जाँच में लगी है लेकिन हत्या की गुत्थी अनसुलझी है। इतने दिनों के बाद भी पुलिस का खाली हाथ होना यह संकेत करने लगा है कि हत्यारा पुलिस के तेज तर्रार अफसरों से भी आगे सोच रखने वाला रहा होगा. उसने महिला की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की थी.
Read This: शहरों का जीवन
मृतका अर्धनग्न अवस्था में थी जिसके चलते महिला से दुष्कर्म के बाद हत्या की बात कही जा रही थी. भले ही पुलिस अभी खाली हाथ है. मगर, महिला की हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है. सोशल मीडिया की एक भड़काऊ पोस्ट ने माहौल खराब करने के प्रयास पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
19 मई को हुई थी हत्या
बता दें कि, मोहब्बत की निशानी ताजमहल के पूर्वी गेट के पास अति सुरक्षित क्षेत्र में स्थित लकड़हारा मस्जिद में 19 मई को एक महिला की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी. महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था. जिसके बाद महिला से दुष्कर्म की आशंका जताई गई थी. शव की शिनाख्त ताजगंज क्षेत्र की रहने वाली 38 वर्षीय महिला के रूप में हुई थी. इस पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध हिरासत में लिया. उससे पूछताछ की तो महिला की हत्या की कड़ियां आपस में नहीं जुड़ीं. महिला की बेटी भी पुलिस से हत्यारोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर चुकी है.
सोशल मीडिया पर हो रही है चर्चा
बता दें कि, मस्जिद में महिला की हत्या और दुष्कर्म की आशंका के बाद से ही सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. हाई सिक्योरिटी क्षेत्र में महिला की हत्या और पुलिस के खाली हाथ होने की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. ऐसे में अब हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ पोस्ट डालकर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया है. जिसमें महिला को हिंदू बताया गया है. भड़काऊ पोस्ट में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था. ये भड़काऊ और भ्रामक पोस्ट दीपक शर्मा की आइडी से अपलोड की गई है. जबकि, महिला की पहचान हो चुकी है.
दीपक शर्मा की आईडी से किया था भड़काऊ पोस्ट
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि, पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं होने पर उसकी स्लाइड सुरक्षित रखी गई है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट की जानकारी मंगलवार को हुई थी. जिस पर साइबर सेल ने उसकी जांच की. जिसमें सामने आया कि, भड़काऊ पोस्ट दीपक शर्मा के नाम से बनाई आईडी से किया गया है. इस पर ताजगंज थाना में पुलिस ने अपनी ओर से आइटी एक्ट और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. विवेचना में साक्ष्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जल्दी ही हो जायेगा खुलासा
बता दें कि, ‘लकड़हारा मस्जिद’ में जिस महिला की हत्या की गई थी. वो संदली मस्जिद में सफाई का काम करती थी. पति से अलगाव हो गया है. मायके में अपनी मां और एक बेटी के साथ रहती थी. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि, महिला की हत्या के खुलासे में कई टीमें लगी हैं. जिस पर व्यक्ति को हिरासत में लिया था. उस पर भी नजर है. जल्द ही इसका खुलासा होगा.