पिनाहट में भाजपा नेता सुग्रीव सिंह चौहान का जोरदार स्वागत
पिनाहट में भाजपा नेता सुग्रीव सिंह चौहान का जोरदार स्वागत
पिनाहट में भाजपा नेता सुग्रीव सिंह चौहान का जोरदार स्वागत [News VMH-Pinahat, Krishn Kant Dubey] ग्रामीणों ने चांदी का मुकुट व सिक्कों से तोलकर किया जोरदार स्वागत. बाह में फैक्ट्री स्थापित न होने से बेरोजगार घूम रहे युवा. रोजगार की तलाश में घर परिवार छोड़कर देश परदेश में डले युवा. बाह में स्टेडियम और खेल का मैदान न होना युवाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा नेता सुग्रीव सिंह चौहान ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी. 2024 में फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से पार्टी ने दिया आशीर्वाद तो बदल देंगे तस्वीर. पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव महापुर में आयोजित हुआ कार्यक्रम.
पूर्व जिला पंचायत सदस्य के निधन पर शोक व्यक्त करते आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल