WhatsApp Image 2024 01 27 at 6.48.44 PM 1

नौगांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पर्यटन विकास के कार्यों का शिलान्यास

नौगांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पर्यटन विकास के कार्यों का शिलान्यास
नौगांव में स्थित प्राचीन

नौगांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पर्यटन विकास के कार्यों का शिलान्यास

नौगांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पर्यटन विकास के कार्यों का शिलान्यास [News VMH-Mainpuri, Rohit Yadav] नौनेर में स्थित महादेव मंदिर,रू. 1.77 करोड़ की लागत से दूल्हापुर में स्थित काली माता मंदिर एवं रू.1.42 करोड़ की लागत से नौगांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पर्यटन विकास के कार्यों का शिलान्यास किया.

जनपद मैनपुरी मे 27 जनवरी, 2024- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने रू. 01.40 करोड़ की लागत से नौनेर में स्थित महादेव मंदिर, रू. 1.77 करोड़ की लागत से दूल्हापुर में स्थित काली माता मंदिर एवं रू. 1.42 करोड़ की लागत से नौगांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पर्यटन विकास के कार्यों का शिलान्यास करते हुए कहा कि पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा जनपद में ही नहीं वरन् पूरे प्रदेश के ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व के धार्मिक स्थलों को पुराना स्वरूप दिलाने के लिए तेजी से कार्य हो रहा है।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

जनपद के मंदिरों का कायाकल्प हुआ है

उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आव्हान करते हुये कहा कि जीवन के हर क्षण, कण, आपके संवर्धन के लिए हम तत्पर है, आपके संवर्धन में, मान-सम्मान, आत्मभाव जहां एक दूसरे का जुड़ाव हैं वहां कोई कोताही, कंजूसी नहीं होने देंगे। उन्होने कहा कि पहले कोई भी पर्यटन विभाग को नहीं जानता था, इस विभाग की कहीं कोई उपलब्धि, पहचान नहीं थी और नाहीं इस विभाग से कभी कोई कार्य लिया गया, लेकिन अब परिदृश्य बदला है, जनपद के मंदिरों का कायाकल्प हुआ है। आने वाले समय में नौगांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पर्यटन विकास के कार्यों की गवाही देगा,

भारतीय संस्कृति विरासत का सम्मान मोदी, योगी के नेतृत्व में हुआ

उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के लम्बे संघर्षों, तमाम त्याग, बलिदान, तपस्या के बाद भी श्रीराम का मंदिर नहीं बन पाया, आज सौभाग्य जनपदवासियों के लिए है कि हम सबके काल में, हम लोगों की पीढ़ी के सामने 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा होने के बाद श्री राम जी अपने घर में विराजमान हुये हैं, यह मैनपुरी का भी सम्मान है और जनपद का सम्मान इसलिए भी है कि सारे आयोजन में अहम भूमिका पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की रही है, जहां संस्कृति और पर्यटन का सम्मान होता है, वहां जनपद मैनपुरी का सम्मान स्वतः ही होता है हम काफी सौभाग्यशाली है कि यह सौभाग्य हम सबको मिला है,

भोले बाबा की कृपा, आर्शीवाद के कारण आज यह सब कुछ हो रहा है, हमारे और आपके लिए जीवन को धन्य कर देने वाला क्षण है पर्यटन मंत्री ने कहा कि नयी परम्परा, नया सांस्कृतिक सम्मान, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की स्थापना, पूर्वजों के मंशा का प्रतिफल मिलने का समय, भारतीय संस्कृति विरासत का सम्मान मोदी, योगी के नेतृत्व में हुआ है। इसी क्रम में नौगांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पर्यटन विकास के कार्यों का शिलान्यास किया गया है।

केन्द्र बिन्दु ग्राम नौनेर ही है

उन्होने कहा कि जिसकी श्रृद्धा, भगवान श्रीराम, श्री कृष्ण में हैं, जिनकी परम्परा उनके आचरण में हैं उन सबके लिए यह काल, शुभ घड़ी की शुरूआत है। उन्होने कहा कि श्रीराम जी के दर्शन पर्यटन विभाग द्वारा कराये जायेंगे, उन्होेंने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि इच्छुक व्यक्तियों की लिस्ट बनाकर तथा तिथि निश्चित कर उपलब्ध करायें, जिससे कि भगवान श्रीराम जी के दर्शन पर्यटन विभाग द्वारा कराये जा सकें ताकि भगवान श्रीराम जी की कृपा हम सबके ऊपर बनी रहे, जीवन कल्याणकारी, सुखद हो और अपने जीवन के लक्ष्यों को हासिल कर, भगवान श्रीराम जी की कृपा हासिल कर सकें।

उन्होने कहा कि जितनी भी विकास की योजनाएं है उनमें केन्द्र बिन्दु ग्राम नौनेर ही है, यहीं से मेडिकल कॉलेज, बाईपास सहित अन्य बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों हेतु जमीन आरक्षित हो रहीं हैं। नौगांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पर्यटन विकास के कार्यों का शिलान्यास

मल्टीपर्पज हॉल बनाया जायेगा

उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में नौनेर सुखद, फलीफूत धरती होगी, जिसका लाभ आप सबको मिलेगा उन्होने कहा कि संस्कृति परंपराएं, सनातन मूल्य के निरंतर संवर्धन के लिए हम लोग मिलकर आगे बढ़ें, हमारा क्षेत्र बहुत तरक्की करें। उन्होने कहा कि इन मंदिरों को अगले 09 माह में पूर्णं कराकर, लोकापर्ण किया जायेगा। महादेव मंदिर ग्राम नौनेर में 43.98 लाख की लागत से मल्टीपर्पज हॉल, रू. 30.55 लाख की लागत से मंदिर परिसर का सौन्दर्यीकरण,

रू. 27.26 लाख की लागत से स्थल का विकास, रू. 11.22 लाख की लागत से लाईटिंग, रू. 09.47 लाख की लागत से पब्लिक सेनिटेशन ब्लॉक, 03.34 लाख की लागत से म्यूरल आर्ट, रू. 03.2 लाख की लागत से पर्यटन सुविधाएं, रू. 02.53 लाख की लागत से लैंड स्कैपिंग, रू. 08.87 लाख की लागत से प्रवेश द्वार का कार्य, काली माता मंदिर ग्राम दूल्हापुर में रू. 58.41 लाख की लागत से मल्टीपर्पज हॉल बनाया जायेगा।

मंदिर सौन्दर्यीकरण का कार्य प्रस्तावित है

रू. 26.33 लाख की लागत से मंदिर परिसर का सौन्दर्यीकरण, रू. 47.90 लाख की लागत से स्थल का विकास, रू. 13.35 लाख की लागत से लाईटिंग, विद्युतीकरण, रू. 09.16 लाख की लागत से पब्लिक सेनिटेशन ब्लॉक, रू. 03.34 लाख की लागत से म्यूरल आर्ट, रू. 02.75 लाख की लागत से पर्यटन सुविधाएं, रू. 02.19 लाख की लागत से लैंड स्कैपिंग, रू. 05.10 लाख की लागत से पर्यटन आश्रय, रू. 02.75 लाख की लागत से पर्यटक सुविधाएं,

प्राचीन शिव मंदिर ग्राम नौगांव में रू. 43 लाख की लागत से मल्टीपर्पज हॉल, रू. 41.38 लाख की लागत से स्थल का विकास, रू. 12.28 लाख की लागत से लाईटिंग, विद्युतीकरण, रू. 13.05 लाख की लागत से पब्लिक सेनिटेशन ब्लॉक, रू. 04.26 लाख की लागत से म्यूरल आर्ट, रू. 04.40 लाख की लागत से पर्यटन सुविधाएं, रू. 0.46 लाख की लागत से लैंड स्कैपिंग, रू. 17.68 लाख की लागत से प्रवेश द्वार, रू. 05.60 लाख की लागत से मंदिर सौन्दर्यीकरण का कार्य प्रस्तावित है।

ये रहे मौजूद

नौगांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पर्यटन विकास के कार्यों का शिलान्यास इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवदत्त सिंह भदौरिया, राम चन्द्र सिंह, धीरू राठौर, अजय पाल सिंह, रामवीर सिंह चौहान, महेश मिश्रा, उदय चौहान, राज कुमारी, बिजेन्द्र सिंह चौहान, धम्मी लाल राजपूत, रामपाल सिंह, संजय चौहान, पियूष चन्देल, प्रदीप चौहान, रोहित चौहान, चन्द्रभान सिंह, अंकित चौहान, कुशल पाल सिंह, रतनेश दिवाकर, शिववीर सिंह चौहान, पृथ्वीराज चौहान, विवेक चौहान, मिन्टू चौहान, रामू चौहान, विजय प्रताप सिंह, अर्जुन चौहान, विनीत दुबे के अलावा उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।

साफ़ सफाई कर रही मशीन की चपेट में आने से 11 साल के बच्चे की मौत

Thanks For Write US