WhatsApp Image 2024 04 05 at 4.29.05 PM 2

नेकी मानव संस्थान की अध्यक्ष रूबी शर्मा ने बच्चों को दी निशुल्क शिक्षा

नेकी मानव संस्थान की अध्यक्ष रूबी शर्मा ने बच्चों को दी निशुल्क शिक्षा

नेकी मानव संस्थान की अध्यक्ष रूबी शर्मा ने बच्चों को दी निशुल्क शिक्षा

नेकी मानव संस्थान की अध्यक्ष रूबी शर्मा ने बच्चों को दी निशुल्क शिक्षा

नेकी मानव संस्थान की अध्यक्ष रूबी शर्मा ने बच्चों को दी निशुल्क शिक्षा [News VMH-Etawah, Chaudhri Abhinandan Jain Nandu] इटावा-जय श्री श्याम नेकी मानव सेवा संस्थान ने कार्यालय पर टीम द्वारा बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है, अध्यक्ष रुबी शर्मा ने बच्चों को निशुल्क काँपी किताब पैन पेंसिल आदि सामग्री वितरण की गई सभी लोगो शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया कहा कि हर बच्चों के लिया पढाना बहुत जरुरी है कोई बच्चा भूख से ना तड़पे और ना ही शिक्षा के लिये तरसे.

गरीब को पढा लिखा कर कामयाब लोगों के प्राति मेरे दिल में जो आस्था है वह हमेशा बरकरार है, समाजसेवी काजल शर्मा ने बच्चों को पढाने का पूरा जिम्मा लिया है हर गांव हर शहर के बच्चों को पढाना बहुत जरुरी है बच्चों के माता पिता मेरी अपील है कि हर बच्चों को शिक्षा जरूर दे आगे बढकर माता पिता का नाम रोशन करे।

नेकी मानव संस्थान की अध्यक्ष रूबी शर्मा ने बच्चों को दी निशुल्क शिक्षा

Thanks For Write US