गाली गलौज और मारपीट की

दो पक्षों में मारपीट 7 लोगों के खिलाफ लिखा गया मुकदमा

दो पक्षों में मारपीट 7 लोगों के खिलाफ लिखा गया मुकदमा

दो पक्षों में मारपीट 7 लोगों के खिलाफ लिखा गया मुकदमा

दो पक्षों में मारपीट 7 लोगों के खिलाफ लिखा गया मुकदमा [News VMH-Hardoi, Arun Shukla] हरदोई। हरदोई जनपद के थाना मल्लावां अंतर्गत ग्राम माहनेपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए और उनमें मारपीट हो गई । जिसमें दो लोग घायल हो गए। सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

ग्राम माहनेपुर निवासी रामकुमार व श्री राम के मध्य पुरानी रंजिश का विवाद चल रहा है। 12 दिसंबर को रात 9:00 बजे रामकुमार छोटे के घर से अपने घर जा रहे थे कि रास्ते में पूर्व रंजिश मानते हुए धीरेंद्र ,घनश्याम, राकेश, पुत्रगढ़ श्री राम निवासी गढ़ माहनेपुर ने लात घूंसो डंडों से मारा पीटा। उधर दूसरी तरफ शिवरानी पत्नी श्री राम ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र बताया कि गांव के नेक राम, रमेश चंद्र ,हरि नाम, रामकुमार से रंजिश चली आ रही है । जिसके चलते मेरे पुत्र राकेश को 12 दिसंबर को मारा पीटा। पुलिस ने दोनों के प्रार्थना पत्र के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज किया है.

द्वारकाधीश मंदिर में मोबाइल पर प्रतिबंध: क्या है इसके पीछे का कारण?

Thanks For Write US