image 114

ताजमहल से सिकंदरा वाले ट्रैक पर मार्च के पहले हफ्ते में चलेगी मैट्रो

ताजमहल से सिकंदरा वाले ट्रैक पर मार्च के पहले हफ्ते में चलेगी मैट्रो
ताजमहल से सिकंदरा वाले ट्रैक पर मार्च के पहले हफ्ते में चलेगी मैट्रो

ताजमहल से सिकंदरा वाले ट्रैक पर मार्च के पहले हफ्ते में चलेगी मैट्रो

ताजमहल से सिकंदरा वाले ट्रैक पर मार्च के पहले हफ्ते में चलेगी मैट्रो [News VMH-Agra] आगरा मेट्रो के एक कॉरिडोर का कार्य अपने अंतिम चरण में हैं इसकी शुरआत उत्तर प्रदेश सरकार जल्द से जल्द कर देना चाहती है इसके चलते मार्च के पहले सप्ताह से मेट्रो के शहर में दौड़ने के समाचार मीडिया में आ रहे हैं, रेल सरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग सुरक्षा के इंतजामों का जायजा ले चुके हैं, आवश्यक दिशा निर्देश के बाद सुरक्षा चाक चौबंद नज़र आ रही यही, अब केवल मेट्रो संचालन की अनुमति मिलने का इंतज़ार है।

ताजमहल से सिकंदरा वाले ट्रैक पर मार्च के पहले हफ्ते में चलेगी मैट्रो

6 मैट्रो स्टेशन हैं तैयार

जिस ट्रैक पर मेट्रो संचालित करने का प्लान है उसमे अभी 6 मेट्रो स्टेशन तैयार हैं ताज पूर्वी गेट, बसई, फतेहाबाद रोड, ताजमहल, आगरा फोर्ट, मनकामेश्वर मंदिर इस ट्रैक पर आने वाले मेट्रो स्टेशन तैयार हैं यह कॉरिडोर ताजमहल से सिकंदरा तक यात्रियों को सुविधा देगा।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

अनुमति का है इंतज़ार

मेट्रो के संचालन के लिए आखिरी चरण सुरक्षा का मुआयना रेल संरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग ने टीम के साथ निरीक्षण किया। ट्रैक, सिग्नल, बिजली की आपूर्ति, कंट्रोल रूम, टनल की संरक्षा के इंतजाम देखे। एक दो दिन में कुछ शर्तों के साथ आगरा मेट्रो के संचालन की अनुमति दे दी जाएगी।

ताजमहल से सिकंदरा वाले ट्रैक पर मार्च के पहले हफ्ते में चलेगी मैट्रो

दो कॉरिडोर हैं प्रस्तावित

आगरा में मेट्रो के दो काॅरिडोर बनने हैं, इसमें से पहला काॅरिडोर ताजमहल से सिकंदरा के बीच बनेगा। इस पहले काॅरिडोर में ताजमहल से जामा मस्जिद तक छह किलोमीटर का मेट्रो ट्रैक तैयार किया गया है। इसमें तीन एलिवेटेड और तीन भूमिगत मेट्रो स्टेशन हैं।

ये हैं भविष्य के वैज्ञानिक, हमें गर्व है इनपर

Thanks For Write US