जेईई मेन्स परीक्षा में सफल हुए बच्चे एक पिता किसान तो दूसरे के मजदूर
Table of Contents
जेईई मेन्स परीक्षा में सफल हुए बच्चे एक पिता किसान तो दूसरे के मजदूर
जेईई मेन्स परीक्षा में सफल हुए बच्चे एक पिता किसान तो दूसरे के मजदूर [News VMH- Arun Shukla] कहते हैं प्रतिभा को कोई भी परिस्थिति बांध नहीं सकती, जो अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देकर माता पिता को दोष देकर यह बोलते हैं कि आपकी आर्थिक स्थिति की वजह से हम आगे नहीं बढ़ सके यह बच्चे उनके मुँह पर तमाचा है।
स्कूल की रहती है अतिरिक्त महनत
हरदोई। मजदूरी करने वाले व खेती करने वाले के बच्चों ने जेईई मेंस परीक्षा पास कर माता-पिता का नाम रोशन किया। हरदोई जनपद के मल्लावां पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज के एक छात्र व एक छात्रा ने जेईई मेन्स परीक्षा पास कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस बच्चों ने अपनी आर्थिक स्थिति को मात देकर यह परीक्षा पास की है, सच में यह गौरवान्वित करने वाली बात है, इस कार्य से स्कूल का नाम भी रोशन होता है।
इनके उज्जवल भविष्य की कामना
विद्यालय के प्रबंधक हरि पाल सिंह व प्रधानाचार्य नीलेश कुमार ने दोनों छात्रों को सम्मानित कर खुशी का इजहार किया। जेईई मेंस परीक्षा पास होने वाली छात्रा पलक वर्मा के पिता मजदूरी करते हैं। शिवा पटेल, के पिता खेती करते हैं। प्रबंधक हरिपाल सिंह व प्रधानाचार्य नीलेश कुमार व समस्त स्टाफ विद्यालय परिवार इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
हादसे में एक की मौत, चल रहा था सीवर का कार्य
कांग्रेस पार्टी के सभी अकाउंट फ्रीज, इनकम टैक्स को देने होंगे 210 करोड़