जूते की फैक्ट्री में भीषण आग, रिहायसी इलाके में है फैक्ट्री 6 दमकल मौके पर: आगरा
Table of Contents
जूते की फैक्ट्री में भीषण आग, रिहायसी इलाके में है फैक्ट्री 6 दमकल मौके पर: आगरा
जूते की फैक्ट्री में भीषण आग, रिहायसी इलाके में है फैक्ट्री 6 दमकल मौके पर: आगरा [News VMH-Agra] आगरा, 14 मार्च 2024: गुरुवार सुबह आगरा के जगदीशपुरा इलाके के मानसनगर में स्थित एक जूते की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। लपटें इतनी ऊंची थीं कि 1 किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रही थीं। आस-पास रहने वाले लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए।
6 दमकल पहुंची
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब 4 घंटे से आग पर काबू करने के लिए मशक्कत में लगी हुईं है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
केमिकल के हो रहे धमाके
फैक्ट्री रिहायशी इलाके के बीच में होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। धुंए की वजह से लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया। जूता फैक्ट्री में केमिकल के ड्रमों में जोरदार धमाके हो रहे हैं, जिसकी वजह से आग बार बार तेज हो जाती है।
कोई हताहत नहीं
इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि, फैक्ट्री को काफी नुकसान हुआ है। फैक्ट्री रिहायशी इलाके में कैसे चलाई जा रही थी ? यह एक बड़ा प्रश्न है।
Read This: पैदल ही निकल पड़े चारधाम यात्रा के लिए