WhatsApp Image 2024 01 23 at 5.28.26 PM

जिला गंगा समिति, वन बन्दोबस्त समिति की बैठक की समीक्षा

जिला गंगा समिति
जिला गंगा समिति, वन बन्दोबस्त समिति की बैठक की समीक्षा

जिला गंगा समिति, वन बन्दोबस्त समिति की बैठक की समीक्षा

जिला गंगा समिति, वन बन्दोबस्त समिति की बैठक की समीक्षा की रिपोर्ट [News VMH-Mainpuri, रोहित यादव] मैनपुरी मे मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति, वन बन्दोबस्त समिति की बैठक की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि नदियों के किनारे बसे जिन 245 ग्रामों में जिला गंगा समिति का गठन हो चुका है, उन ग्राम पंचायतों में ठोस अपशिष्ट को नदी में प्रवाहित होने से रोकने, नदी तट विकास, वनीकरण, सीवरेज उपचार अवसंरचना विकास, औद्योगिक प्रवाह निगरानी, गंगा ग्राम, जैव विविधता सहित 10 बिन्दुओं पर गंगा समितियों की बैठक का आयोजन कराकर कार्यवृत वन विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

जिला गंगा समिति गंगा में जाने वाले गंदे पानी को रोके

जिला गंगा समिति का मुख्य उद्देश्य नदी, नालों, नहर के माध्यम से गंगा में जाने वाले गंदे पानी को रोके जाने से संबंध में है, इसलिए जिला गंगा समितियां सक्रिय रहकर अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होने वन क्षेत्र की भूमि बंदोबस्त में अमल दरामद की समीक्षा करने पर पाया कि अभी 197.624 हे. भूमि अमल दरामद हेतु अवशेष है, जिसमें सर्वाधिक भूमि वन क्षेत्र पड़रिया में 58.23 हे., समान में 49.20 हे., लालपुर सथिनी में 28.40 हे., बदनपुर में 21.84 हे. भूमि का अमल दरामद वन विभाग के नाम होना शेष है, जिस पर उन्होने सम्बन्धित रेंज अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि उप जिलाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर चिन्हित विभाग की भूमि को वन विभाग के नाम अमल दरामद कराना सुनिश्चित करें।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

पौधे रोपित किए गए थे

सी.डी.ओ. ने समीक्षा के दौरान पाया कि वृक्षारोपण महाभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पौधे रोपित किए गए थे लेकिन अभी तक कई विभागों द्वारा रोपित किये गये पौधों के सापेक्ष हरीतिमा एप्प पर शत-प्रतिशत जियो टैग नहीं कराया गया है, परिवहन विभाग द्वारा अभी तक मात्र 25.71 प्रतिशत, राजस्व विभाग द्वारा 80.43 प्रतिशत, कृषि विभाग द्वारा 84.64 प्रतिशत, पशु पालन विभाग द्वारा 85.34 प्रतिशत ही जियो टैग कराया गया है।

35 लाख से अधिक पौधे रोपित करने का लक्ष्य

उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि अगले 02 दिन में प्रत्येक दशा में रोपित किए गए शत-प्रतिशत पौधों का जियो टैग करना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में जिम्मेदारी तयकर कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत जिन विभागों द्वारा पौधारोपण किया गया है, संबंधित अधिकारी अगले 05 दिन में रोपित किए गए पौधों का सत्यापन अपने स्तर से कर ले यदि कोई पौधा मृत हो गया हो तो उसे तत्काल बदलवायें उन्होने कहा कि शासन स्तर से वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु 35 लाख 63 हजार 100 पौधे रोपित करने का लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिसमें सर्वाधिक 14 लाख 02 हजार पौधे ग्राम्य विकास विभाग, 10 लाख पौधे वन विभाग, 02 लाख 81 हजार पौधे कृषि विभाग, 01 लाख 86 हजार पौधे पर्यावरण विभाग, 01 लाख 74 हजार पौधे उद्यान विभाग, 01 लाख 56 हजार पौधे पंचायती राज द्वारा रोपित किये जाने हैं।

सभी विभागों को लक्ष्य आवंटित किया गया है

उन्होने कहा कि गत वर्ष के अनुसार ही आगामी वित्तीय वर्ष में सभी विभागों को लक्ष्य आवंटित किया गया है सम्बन्धित विभाग के अधिकारी वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रारूप-01, 02 पर तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अगले वित्तीय वर्ष के लिए रोपित किये जाने वाले पौधों हेतु अभी से भूमि, साइट का चिन्हांकन कराना प्रारंभ करें बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी संजय अग्रवाल, उपायुक्त मनरेगा पी.सी. राम, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सत्येन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, उपयुक्त उद्योग उत्कर्ष चंद, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूर्य प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसी राम, जिला उद्यान अधिकारी ए.के. चतुर्वेदी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी महेंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी प्रदीप टम्टा, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना मोदी की जनता को सौगात

Thanks For Write US