WhatsApp Image 2024 03 04 at 6.41.06 PM 1

जश्ने गौसे आजम पर महफिल का आायोजन

जश्ने गौसे आजम पर महफिल का आायोजन

जश्ने गौसे आजम पर महफिल का आायोजन

जश्ने गौसे आजम पर महफिल का आायोजन [News VMH-Etawah, चौ. अभिनंदन जैन नंदू और विमल जैन] इटावा-जश्ने गौसे आजम पर महफिल का आायोजन किया गया। महफिल मंे शायरों ने खूबसूरत कलाम पेश कर मेहफ़िल में ख़ूब वाह वाही लूटी। महफिल का आयोजन अहमद अली वारसी की ओर से उनके उझैदी स्थित आवास पर किया गया।

नबी के इश्क में जिसने जान देदी

हाफिज़ कैफ ने नात पाक पेश कर नातिया मुशायरे की शुरुआत की। उन्होंने पढ़ा कुछ इस तरह पढ़ा नबी के इश्क में जिसने जान देदी है, उसी को हक में रब ने अमान देदी है। कोई भी रोक न पायेगा उसको जन्नत से, रसूले पाक ने जिसको ज़बान देदी है।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi
जश्ने गौसे आजम पर महफिल का आायोजन

बुलंदी पर नसीबा हो गया

निजामत कर रहे शायर रौनक इटावी ने कहा बुलंदी पर नसीबा हो गया, करम प्यारे नबी का हो गया। नवाज़ा इस कदर कि उनके करम ने, जो कतरा था वो दरिया हो गया। नदीम अहमद एड. ने कहा नबी के नाम का दिल में चिराग जलता है, मेरी बला से अगर आफताब जलता है आदि शानदार कलाम पेश कर शायरों ने ख़ूब वाह वाही लूटी।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर हाजी अजीम वारसी, सूफी अब्दुल सत्तार, हाफिज कारी शहवाज अनवर, हादी हसन हादी, हाफिज हारून, दिलशाद पहलवान, शाहिद हुसैन, शकील वारसी, औसाफ, शारिक, शहवाज, अली हसन, हैदर अली मौजूद रहे।

Thanks For Write US