कुल्हाड़ी के प्रहार से ग्रामीण की हालत नाजुक, हमलावर फ़रार
Table of Contents
कुल्हाड़ी के प्रहार से ग्रामीण की हालत नाजुक, हमलावर फ़रार
कुल्हाड़ी के प्रहार से ग्रामीण की हालत नाजुक, हमलावर फ़रार [News VMH-Mainpuri] करहल। गांव रुरी भाग भाति में नामजद लोगों ने घर के बाहर बैठे एक किसान पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सिर में कुल्हाड़ी लगने से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में परिजन की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
घायल का नाम मुलायम सिंह है
थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव रुरी भाग भाति निवासी मुलायम सिंह 26 अप्रैल की शाम को घर के बाहर चारपाई पर बैठे हुए थे। तभी पूर्व में हुए झगड़े की रंजिश को लेकर गांव निवासी मनकेंद्र, जयकेंद्र, भजन लाल उर्फ दीपांशू, इंद्रजीत, नेम सिंह व अन्य वहां आकर गाली गलौज करने लगे।
Read This: नीचे दुकान में लगी आग ऊपर रह रहे परिवार को बमुश्किल बचाया
पुलिस ने तलाश की शुरू
विरोध करने पर लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने मुलायम के सिर पर कुल्हाड़ी मार दी। जिस से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच मनकेंद्र ने तमंचा निकाल कर धमकाया। ग्रामीणों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। घायल किसान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के पुत्र नीरज कुमार की तहरीर पर पुलिस ने नामजद व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद तलाश शुरू कर दी है।