WhatsApp Image 2024 01 23 at 11.00.41 AM

कार सेवकों को विधायक ने किया सम्मानित

कार सेवकों को विधायक ने किया सम्मानित

कार सेवकों को विधायक ने किया सम्मानित

कार सेवकों को विधायक ने किया सम्मानित [News VMH-Hardoi, Arun Shukla] हरदोई। हरदोई जनपद में कार सेवकों को समाज सेवी व जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। मल्लावां चौराहे पर विधायक आशीष सिंह आशू ने कार सेवा के समय जेल गए एक दर्जन से ज्यादा कार सेवकों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर कार सेवक ,अरविंद कुमार मिश्रा, विनय कुमार गुप्ता ,रामशंकर वर्मा, मयंक अग्निहोत्री राणा राठौर समेत काफी संख्या में कार सेवक मौजूद रहे।

कार सेवक देश के गौरव हैं

विधायक आशीष सिंह आशू ने कहा कि कार सेवक देश के गौरव हैं। उन्होंने राम मंदिर के लिए जो संघर्ष किया उसको भुलाया नहीं जा सकता जिन लोगों ने कार सेवा के लिए जेल जाने का साहस दिखाया था वो देश का गौरव हैं। यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि कार सेवकों को हर संभव मदद की जाएगी।

जेल में शहीद हुए कम्युनिस्ट क्रांतिकारी की पुण्य तिथि

Thanks For Write US