कहीं आपके वाहन का तो नहीं हो जायेगा रजिस्ट्रेशन रद्द वाहन चलाने से पहले जान लें
Table of Contents
कहीं आपके वाहन का तो नहीं हो जायेगा रजिस्ट्रेशन रद्द वाहन चलाने से पहले जान लें
कहीं आपके वाहन का तो नहीं हो जायेगा रजिस्ट्रेशन रद्द वाहन चलाने से पहले जान लें [News VMH-Agra] आप अगर आगरा में रहते हैं अथवा आपका आगरा ाँ जाना लगा रहता है तो यह खबर आपके लिए ही है, अगर आप आगरा की सड़कों पर वहां चलते हैं तो आप सावधान हो जाएँ, आपकी यह गलती आपको मंहगी पद सकती है।
यातायात नियमों की करते हैं अनदेखी
दरअसल देखने में आता है कि आगरा में रहने वालों के पास वहान तो बढ़ते जा रहे हैं लेकिन यातायात के नियमों का आगरा के लोग अक्सर उल्लंघन करते दिख जायेंगें, जिसकी वजह से आगरा की सड़कें जहाँ एक तरफ जाम के झाम से करहाती नजर आती हैं, वहीं वे बजह लोगों की परेशानी का कारण भी बनती हैं।
मौतों ने दिए हैं अपनों को जख्म
पिछले कई महीनों से आगरा की सड़कों पर मौत का वह तांडव देखने को मिला है, जिससे कठोर से कठोर कलेजे वाले भी हिल जाएं। इन दुर्घटनाओं में किसी ने अपना लाल, किसी ने नाती, किसी ने बहू, कसी ने बेटी खो दी, और इसका श्रेय आगरा की जनता को भी जाता है। सड़क सुरक्षा के नियम में सबसे पहला पाठ ही लोग भूल गए, ऐसा लगता है। ड्राइविंग का पहला पाठ है धीरज, और यही यहाँ के चालक के पास नहीं है। आगरा में ड्राइविंग सीट पर बैठा हर वो नागरिक जो नियमों की अनदेखी करता है, वो दरअसल मौत को दावत देता है।
लाल बत्ती का कियाजाता है उल्लंघन
आगरा में अक्सर देखने को मिलता है कि, लाल बत्ती पर जब कोई वहान नियमानुसार रुकता है, तो पीछे से आने वाला वहान अक्सर हॉर्न देकर, लाल बत्ती देख रुके वाहन पर प्रेसर बढ़ाता है, कि वो पीछे वाले वाहन को निकलने के लिए रास्ता देने हेतु लाल बत्ती का उल्लंघन करे। साथ ही कई बार तो ऐसा भी देखने को मिलता है कि अगर आगे वाला वाहन नहीं हटता तो पीछे वाला वाहन चालक लड़ने पर उतारू हो जाता है।
नए नियम की शुरुआत
इन्ही कारणों को देखते हुए यातायात पुलिस आगरा ने एक नए नियम की शुरुआत की जिसके तहत नियम विरुद्ध सड़क पर चलने पर चालान कटे जा रहे हैं, आगरा में बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के बाइक और कार दौड़ाने पर चालान कट रहे हैं, अगर किसी वाहन के 50 से अधिक चालान पर पंजीकरण निरस्त होगा। सूची हुई तैयार।
एक बाइक के कटे 106 चालान
आगरा में स्मार्ट सिटी के कैमरों से यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। एक बाइक के 106 चालान कट गए। 50 से अधिक चालान जिन वाहनों के कटे हैं उन वाहनों के पंजीकरण निरस्त किए जाएंगे। पुलिस ने 50 से अधिक चालान वाले आठ वाहनों की सूची आरटीओ को भेजी है।
50 से कम चालान वालों को भेजे जाएंगे नोटिस
इसी तरह से ऐसे वाहनों की संख्या भी अधिक है जिनके 50 से कम चालान हैं। अब पुलिस द्वारा इन्हें नोटिस भेजा जाएगा, इसमें ऐसे वाहन भी हैं जिनके 49 चालान हैं।
Read This: इनकी कट सकती है टिकट: लोकसभा चुनाव 2024