WhatsApp Image 2024 03 20 at 9.14.58 PM 2

ओडीएफ को लेकर ग्राम प्रधान व सचिवों को दिया गया प्रशिक्षण

ओडीएफ को लेकर ग्राम प्रधान व सचिवों को दिया गया प्रशिक्षण

ओडीएफ को लेकर ग्राम प्रधान व सचिवों को दिया गया प्रशिक्षण

ओडीएफ को लेकर ग्राम प्रधान व सचिवों को दिया गया प्रशिक्षण [News VMH-Fatehabad, Vipin Sharma] फ़तेहाबाद।बुधवार को विकास खण्ड फ़तेहाबाद के सभागार कक्ष में समस्त प्रधान व सचिवों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

दिए दिशा निर्देश

प्रशिक्षण का विषय आगामी वित्त वर्ष की 2024-2025 की ओ०डी० एफ (प्लस) – स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की कार्ययोजना को तैयार कराना रहा है जिसमें समस्त प्रधान व सचिवों को ग्राम पंचायत की आवश्यकता नुसार कार्ययोजना तैयार करने दिशा निर्देश दिये गये एवं पूर्व में बने हुये ओ.डी.एफ. (प्लस) से के कार्यो की भी समीक्षा की गयी जिसका मुख्य विन्दु आर० आ० सी० केन्द्र का संचालन एवं रख रखाव रहा।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi
ओडीएफ को लेकर ग्राम प्रधान व सचिवों को दिया गया प्रशिक्षण

ये रहे मौजूद

प्रशिक्षण कंसल्टिंग इंजीनियर श्रीओ उमप्रताप शर्मा एवं खण्ड प्रेरक चन्द्रवीर सिंह द्वारा किया गया इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी रजत कुशवाहा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत नरेंद्र बघेल, सचिव हर्ष वर्धन, धर्मवीर राजपूत, संदीप सिंह, राहुल परिहार, रितु यादव, प्रधान बंटी कुशवाहा, विजय पाल, सहित बड़ी सँख्या में सचिव व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Thanks For Write US