WhatsApp Image 2024 02 13 at 7.33.18 PM 1

एक ही स्कूल 17 छात्रों ने IIT मेंस एग्जाम किया क्लियर

एक ही स्कूल 17 छात्रों ने IIT मेंस एग्जाम किया क्लियर

एक ही स्कूल 17 छात्रों ने IIT मेंस एग्जाम किया क्लियर

एक ही स्कूल 17 छात्रों ने IIT मेंस एग्जाम किया क्लियर [रिपोर्टर अरुण शुक्ला वीएमएच न्यूज़ हरदोई] ।जनपद के श्री दर्शन लाल वर्मा स्मारक इंटर कॉलेज ईश्वरपुर साई के 17 छात्रों ने आईआईटी मेंस परीक्षा पास कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। विद्यालय के छात्र शिवा पटेल , सार्थक वर्मा, अनुज कुमार,अभिनव वर्मा, आश्रय पटेल ,आकर्षित मिश्रा , गौरव कुमार, शिशिर कुमार, अर्पित पटेल,ध्रुव मौर्य ,अंचल कुमार ,शिखर पटेल, ओंमकार गुप्ता, हंसी सिंह ,आदर्श वर्मा, आयुष पटेल ,, अर्पित पटेल ने आईआईटी मेंस परीक्षा पास की। यह सभी छात्र इंटर के हैं। विद्यालय के संचालक फूलचंद वर्मा ने सभी छात्रों को मुंह मीठा करा कर खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा कि यह छात्रों की मेहनत का फल है। ज्यादातर छात्र किसान के बेटे हैं।

WhatsApp Image 2024 02 13 at 7.33.17 PM

यहाँ होता है बसंत पंचमी से होली महोत्सव का आगाज

Thanks For Write US