गाली गलौज और मारपीट की

एक भाई ने दूसरे को बेरहमी से पीटा

एक भाई ने दूसरे को बेरहमी से पीटा

एक भाई ने दूसरे को बेरहमी से पीटा

एक भाई ने दूसरे को बेरहमी से पीटा [News VMH-Hardoi, Arun Shukla] हरदोई। जनपद के कस्बा मल्लावां के मोहल्ला श्यामपुर में दरवाजे रखने को लेकर दो भाइयों में मार पीट हो गई। पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।कस्बे के मोहल्ला श्यामपुर निवासी प्रशांत कुमार तिवारी पुत्र राजेंद्र तिवारी की जमीन पर उनके भाई प्रेम तिवारी दरवाजा रखना चाहते थे। जब प्रशांत तिवारी ने मना किया तो उसको भाई प्रेम कुमार, सुनीता देवी व सत्यम ने मारा पीटा पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

84 वर्षीय पिता का बीमारी के चलते निधन

Thanks For Write US