ई रिक्शा की बैटरी चार्ज करते हुए लगा करेंट, चालक की मौत: Hardoi News
Table of Contents
ई रिक्शा की बैटरी चार्ज करते हुए लगा करेंट, चालक की मौत: Hardoi News
ई रिक्शा की बैटरी चार्ज करते हुए लगा करेंट, चालक की मौत [News VMH-Hardoi] हरदोई जिले के पिहानी में सोमवार की रात जहानीखेड़ा में किराए की दुकान पर ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज कर रहे चालक की करंट लगने से मौत हो गई। परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव को हाजीपुर गांव उठा लाए। हादसे को लेकर पूरे परिवार में मातम है। कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी आशाराम जहानीखेड़ा में किराए पर कोल्ड ड्रिंक की दुकान चलाते हैं।
पुलिस को नहीं दी कोई भी सूचना
उनका पुत्र नीरज जहानीखेड़ा में ही ई-रिक्शा चलाता है। सोमवार शाम वह दुकान पर ही ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज कर रहा था कि अचानक उसे करंट लग गया। परिवार के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही नीरज ने दम तोड़ दिया। रात में परिजनों की ओर से पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी। वह शव को हाजीपुर उठा लाए।
Read This: ट्रेफिक का बदल गया नियम आप भी जानिए अपने अधिकार, नहीं कर सकेंगे चालान
साथ नहीं रहती पत्नी
यहां नीरज का शव लाए जाते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। जहानीखेड़ा चौकी प्रभारी विश्वास शर्मा ने घटना की सूचना होने से इनकार किया है। नीरज तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। नीरज का विवाह 2 वर्ष पहले थाना गोला खीरी के अंतर्गत अहमदनगर में हुआ था। शादी के तुरंत बाद से गृह कलह के चलते पत्नी ने विदा करने से इनकार कर दिया और मायके में ही रह रही है।