WhatsApp Image 2024 01 08 at 7.26.21 PM 1

आगरा में पुलिस का तांडव ट्रक ड्राइवर को पीटा: लाइन हाजिर

आगरा में पुलिस का तांडव ट्रक ड्राइवर को पीटा: लाइन हाजिर

आगरा में पुलिस का तांडव ट्रक ड्राइवर को पीटा: लाइन हाजिर

आगरा में पुलिस का तांडव ट्रक ड्राइवर को पीटा: लाइन हाजिर [News VMH-Agra, Krishnkant Dubey] जनपद आगरा में कुछ दिनों से पुलिस का विवादों के साथ नाम लगातार उछाल रहा है पुलिस का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा जहाँ देश के प्रधानमंत्री पुलिस महानिदेशकों को सम्बोधित करते हुए कहते हैं डंडा नहीं डाटा उठाओ वही आगरा पुलिस रोज नया बखेड़ा खड़ा करने में अपने आप को सबसे आगे रखना चाहती है।

अभी थाना जगदीशपुरा का मामला चल रहा है कि, तभी एक सिपाही ने अपना नाम समाचार में प्रमुखता से ला दिया। हुआ यह कि भाटिया पेट्रोल के पास से एक ट्रक गुजर रहा था सिपाही ने उसे रुकने का इशारा किया, ट्रक उसके इशारे पर जब नहीं रुका तो सिपाही अपना आपा खो बैठा और सिपाही ने ट्रक चालक को पीटा दिया।

चालक ने इसकी शिकायत थाना प्रभारी से की, थाना प्रभारी ने संज्ञान लेते हुए ट्रक चालक का मेडिकल कराया। सिपाही हर्ष तोमर को डीसीपी सिटी ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाज़िर कर दिया है। उक्त सिपाही थाना एत्मादौला की फाउंड्रीनगर चौकी पर तैनात था, थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है, थाना प्रभारी दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि किसी भी पुलिसकर्मियों का आमजन के लिये गलत आचरण बर्दाश्त नही किया जाएगा।

आग से दो मासूम बच्चियों की जलने से हुई मौत

Thanks For Write US