News VMH

NEET UG 2024: 5 मई को नीट यूजी, पहले ये जाने

NEET UG 2024: 5 मई को नीट यूजी, पहले ये भी जाने
NEET UG 2024: 5 मई को नीट यूजी, पहले ये भी जाने

NEET UG 2024: 5 मई को नीट यूजी, पहले ये जाने

NEET UG 2024: 5 मई को नीट यूजी, पहले ये जाने [News VMH-New Delhi] आप या आपका बच्चा मेडिकल कालेजों के एमबीबीएस कोर्स करना चाहता है तो अब समय आ गया है इसकी परीक्षा 5 मई को कराइ जाएगी इसकी घोषणा हो चुकी है नामांकन के लिए नीट यूजी 2024 का आयोजन पांच मई को होगा। इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा की विस्तृत जानकारी साझा की है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी neet.ntaonline.in या https//exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नीट का आयोजन देश के 554 शहरों में होगा।

अभ्यर्थी नौ मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगें

देश भर के मेडिकल कालेजों के एमबीबीएस कोर्स में नामांकन के लिए नीट यूजी 2024 का आयोजन पांच मई को होगा। इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा की विस्तृत जानकारी साझा की है। अभ्यर्थी नौ मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi
NEET UG 2024: 5 मई को नीट यूजी, पहले ये भी जाने
NEET UG 2024: 5 मई को नीट यूजी, पहले ये भी जाने

उत्तर प्रदेश में 60 केंद्रों पर परीक्षा होगी

इच्छुक अभ्यर्थी neet.ntaonline.in या https://exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र वाले शहरों की भी जानकारी साझा कर दी गई है। आवेदन के साथ ही अभ्यर्थी परीक्षा वाले शहर को चुन सकते हैं। एनटीए के वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) डॉ. साधना पराशर के अनुसार उत्तर प्रदेश में 60 केंद्रों पर परीक्षा होगी।

देश विदेश में होगी परीक्षा

नीट का आयोजन देश के 554 शहरों में होगा। विदेश के 14 शहरों में भी परीक्षा होगी। परीक्षा 03 घंटे 20 मिनट की होगी। परीक्षा दिन के दो बजे से शाम 5:20 बजे तक 13 भाषाओं में होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शहर में परिवर्तन का अवसर मिलेगा।

NEET UG 2024: 5 मई को नीट यूजी, पहले ये भी जाने
NEET UG 2024: 5 मई को नीट यूजी, पहले ये भी जाने

विदेश में इन जगहों पर होगी परीक्षा

नीट का आयोजन देशभर में 554 शहरों में आयोजित होगी। जबकि विदेश के 14 दूसरे देशों के शहरों में भी प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसमें कुवैत सिटी, दुबई, अबू धाबी, बैंकाक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह और सिंगापुर में नीट यूजी 2024 के लिए नए परीक्षा शहर जोड़े गए है। परीक्षा 3 घंटे 20 मिनट की होगी।

ऐसा होगा प्रश्न पत्र

भौतिकी, रसायनशास्त्र, विज्ञान से 200 वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहेंगे। हर विषय में 50 प्रश्न दो खंडों में रहेंगे। वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) डॉ साधना पाराशर ने कहा कि एक अभ्यर्थी केवल एक आवेदन करेंगे।

NEET UG 2024: 5 मई को नीट यूजी, पहले ये भी जाने
NEET UG 2024: 5 मई को नीट यूजी, पहले ये भी जाने

परीक्षा के शहर में परिवर्तन का मिलेगा मौका

एनटीए ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शहर में बदलाव का मौका मिलेगा। इसके लिए वेबसाइट पर अभ्यर्थियों को लिंक दिया जाएगा। जिससे वह अपने केंद्र की जानकारी में सुधार कर सकेंगे। इसके अभ्यर्थी को आवश्यक राशि भी चुकाने होंगे।

ऐसे ही नहीं बन बैठा सरकारी ईमारत का स्वामी, खड़े हो रहे हैं कई सवाल

Thanks For Write US