Agra News यहाँ से गुजरते हैं तो समझें रोड प्लान

Agra News यहाँ से गुजरते हैं तो समझें रोड प्लान

Agra News यहाँ से गुजरते हैं तो समझें रोड प्लान
Agra News यहाँ से गुजरते हैं तो समझें रोड प्लान

Agra News यहाँ से गुजरते हैं तो समझें रोड प्लान

Agra News यहाँ से गुजरते हैं तो समझें रोड प्लान [News VMH-Agra] अगर आप आगरा में रहते हैं और आपका आना जाना यहाँ से होता है तो यह खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है, अगर आप इस ख़बर को पढ़ेंगे तो होने वाली परेशानी से बच सकते हैं। अगर आप यहाँ पहले की तरह गलत दिशा से आये तो आपका इसके लिए चालान भी कट सकता है।

Agra News यहाँ से गुजरते हैं तो समझें रोड प्लान
Agra News यहाँ से गुजरते हैं तो समझें रोड प्लान

इससे लगेगा हादसों पर अंकुश

गुरु द्वारा गुरु का ताल पर लगातार हो रहे हादसों के बाद एक और नया प्रयोग किया गया है। रात से भगवान टॉकीज से आईएसबीटी की तरफ से ​गुरु द्वारा गुरु का ताल पर आने वाले वाहनों के लिए सर्विस रोड का कट बंद कर दिया गया है। इसी तरह से दूसरी तरफ के सर्विस रोड का कट भी बंद कर दिया है।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi
Agra News यहाँ से गुजरते हैं तो समझें रोड प्लान
Agra News यहाँ से गुजरते हैं तो समझें रोड प्लान

गुरुद्वारा से पार नहीं होगा चौराहा

गुरुद्वारा गुरु का ताल से नहीं पार कर सकेंगे चौराहा ( Agra Gurudwara Guru ka tall ) अब आईएसबीटी की तरफ से आने वाले वाहनों को भावना एस्टेट सहित अन्य कॉलोनी में जाने के लिए सिकंदरा से यू टर्न लेना पड़ेगा, इसी तरह से भावना एस्टेट की तरफ से आने वाले वाहनों को आवास विकास कॉलोनी की तरफ जाने के लिए आईएसबीटी के पास से फ्लाईओवर के नीचे से यूटर्न लेना पड़ेगा।

Agra News यहाँ से गुजरते हैं तो समझें रोड प्लान
Agra News यहाँ से गुजरते हैं तो समझें रोड प्लान

गलत दिशा में नहीं चलेंगे वाहन ( Agra New Traffic Plan)

इसके साथ ही पुलिस कर्मी भी तैनात किए जाएंगे, जिससे गलत दिशा में वाहन ना चलें। इसके लिए पुलिस की टीमें तैनात की जाएंगी। अगर आप भी यहाँ पर गलत दिशा में गाड़ी चलते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि ऐसा करने पर आपको भरी जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है.

Agra News यहाँ से गुजरते हैं तो समझें रोड प्लान
Agra News यहाँ से गुजरते हैं तो समझें रोड प्लान

सिकंदरा चौराहे पर लगेगा जाम

साथ ही अगर आप सिंकदरा चौराहे होकर गुजरते हैं तो अब आप घर से थोड़ा जल्दी निकलें क्योंकि इस नए प्रयोग से लोगों को चार किलोमीटर की दूरी अतिरिक्त चलनी पड़ेगी, और सिकंदरा चौराहे पर वाहनों का दवाव बढ़ने से जाम लगेगा जिकी वजह से आपको अपनी यात्रा में अतिरिक्त समय भी लगेगा, इस वजह से आप अपने गंतव्य तक जाने के लिए अतिरिक्त समय लेकर ही निकलें।

Thanks For Write US