75वें गणतंत्र दिवस

75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रभात फेरी

75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रभात फेरी [News VMH-Hardoi, Arun Shukla] हरदोई ।जनपद 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर क्षेत्र के प्राइमरी विद्यालयो में प्रभात फेरी निकाली गई। शिक्षकगण, ग्राम प्रधान ने राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया। बच्चो के देश भक्ति गीत सुनकर लोग उनका तालियां बजाकर उत्साहवर्धन करते रहे।

75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रभात फेरी

डॉक्टर संजय सिंह ने ध्वजारोहण किया

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर संजय सिंह ने ध्वजारोहण किया, बीएन इंटर कॉलेज भगवंत नगर श्री दर्शन लाल वर्मा स्मरण इंटर कॉलेज साई मैं संचालक फूलचंद वर्मा, मल्लावा पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज में प्रबंधक हरपाल सिंह ध्वजारोहण किया। बच्चों व उनके अभिभावकों को बताया कि भारत 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ था, जिनके बाद 26 जनवरी 1950 को इसके संविधान को आत्मसात किया गया, भारत देश को एक लोकतांत्रिक, संप्रभु तथा गणतंत्र देश घोषित किया गया। यह ऐतिहासिक क्षणों में गिना जाने वाला दिन था।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi
75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रभात फेरी

अपना नाम रोशन करें

इसके बाद से हर वर्ष इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसके बाद उन्होंने शिक्षा को लेकर लोगों को बताया कि सभी अभिभावकों को बच्चों को समय से विद्यालय भेजें। कोई भी लापरवाही न करें। कोई शिक्षकों की गलती हो तो तुरंत टोक दें, उसे सुधारा जाएगा। बच्चों का मन, कुम्हार के पास जैसे कच्चे घड़ा होता है। वह जो आकर देंना चाहे दें देता है। उसी तरह से बच्चों को छोटे पर ही अच्छी शिक्षा मिले, जिससे वह अपने भविष्य को सवारें। आगे अपना नाम रोशन करें। इस मौके पर पूरा स्टाफ मौजूद रहा

स्कूल ठण्ड के चलते ऐसी करे व्यवस्था: डीएम आगरा

By news vmh

Sanjeev Chaturvediमेरा नाम संजीव चतुर्वेदी है, मैं पिछले 3 वर्षों से डिजिटल मीडिया के लिए काम कर रहा हूं, पिछले 2 वर्षों से मैं News VMH में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहा हूं, यहां मैं एक संपादक के रूप में भी काम करता हूं। मेरी शिक्षा अर्थशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट है।sanjeevchaturvedi.holi@gmail.com8077205306

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *