75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रभात फेरी
Table of Contents
75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रभात फेरी
75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रभात फेरी [News VMH-Hardoi, Arun Shukla] हरदोई ।जनपद 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर क्षेत्र के प्राइमरी विद्यालयो में प्रभात फेरी निकाली गई। शिक्षकगण, ग्राम प्रधान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। बच्चो के देश भक्ति गीत सुनकर लोग उनका तालियां बजाकर उत्साहवर्धन करते रहे।
डॉक्टर संजय सिंह ने ध्वजारोहण किया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर संजय सिंह ने ध्वजारोहण किया, बीएन इंटर कॉलेज भगवंत नगर श्री दर्शन लाल वर्मा स्मरण इंटर कॉलेज साई मैं संचालक फूलचंद वर्मा, मल्लावा पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज में प्रबंधक हरपाल सिंह ध्वजारोहण किया। बच्चों व उनके अभिभावकों को बताया कि भारत 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ था, जिनके बाद 26 जनवरी 1950 को इसके संविधान को आत्मसात किया गया, भारत देश को एक लोकतांत्रिक, संप्रभु तथा गणतंत्र देश घोषित किया गया। यह ऐतिहासिक क्षणों में गिना जाने वाला दिन था।
अपना नाम रोशन करें
इसके बाद से हर वर्ष इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसके बाद उन्होंने शिक्षा को लेकर लोगों को बताया कि सभी अभिभावकों को बच्चों को समय से विद्यालय भेजें। कोई भी लापरवाही न करें। कोई शिक्षकों की गलती हो तो तुरंत टोक दें, उसे सुधारा जाएगा। बच्चों का मन, कुम्हार के पास जैसे कच्चे घड़ा होता है। वह जो आकर देंना चाहे दें देता है। उसी तरह से बच्चों को छोटे पर ही अच्छी शिक्षा मिले, जिससे वह अपने भविष्य को सवारें। आगे अपना नाम रोशन करें। इस मौके पर पूरा स्टाफ मौजूद रहा