माशूक अली वाइस ख्वाजगान का 51वा तीन दिवसीय सालाना उर्स धुमधाम एवं शानो-शौकत के साथ मनाया गया
Table of Contents
माशूक अली वाइस ख्वाजगान का 51वा तीन दिवसीय सालाना उर्स धुमधाम एवं शानो-शौकत के साथ मनाया गया
इटावा-ग्वालियर रोड स्थित अरशद अली उर्फ माशूक अली वाइस ख्वाजगान का 51वा तीन दिवसीय सालाना उर्स धुमधाम एवं शानो-शौकत के साथ मनाया गया उर्स में दुर दराज से आए हजारों अकीदतमंदों ने बड़ी संख्या में शिरकत कर दरगाह पर चादरें वह गागरे पेश कर अपने व देश में खुशहाली अमन ओ चैन एवं शांति बरकरार रहने की दुआ मांगी।
दरगाह फतेहपुर सीकरी के सज्जादानशीन हज़रत सूफी कमरूद्दीन हसनी अजीजी लियाकती एवं उर्स संयोजक मसूद तैमूरी की सरपरस्ती में आयोजित सालाना उर्स की शुरुआत दो फरवरी को बाद नमाज फजिर कुरान ख्वानी से हुई जिसमें अमन ओ चैन एवं शांति की दुआ की गई इस दौरान रंगे महफ़िल के साथ उर्स का समापन हुआ। इस मौके पर लोक अदालत जिला जज सुरेश भारती वरिष्ठ अधिवक्ता जुबेर तैमूरी नासिर जलील सपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू सपा के वरिष्ठ नेता शंभू दयाल दोहरे नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता सन्टु कौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक खादिम अब्बास कांग्रेस जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे वर् इन्तिजार अहमद खान इरशाद खान सीपू चौधरी एडवोकेट इरशाद अली का टिंकू इदरीश फारुकी मुमताज चौधरी उर्स व्यवस्थापक रईस कमर सहित आज लोग मौजूद रहे इस स्तर पर कमरुद्दीन मियां एवं संयोजक मसूद तैमूरी ने उर्स में आए सभी मेहमानों का साफा बांधकर इस्तकबाल किया गया।
यह भी पढ़ें
- पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने निजी कार्यक्रम हुए शामिल
- पुलिस और आरएएफ के जबानों ने कसवा करहल में किया फ्लैग मार्च
- नेकी मानव सेवा संस्थान इटावा के कार्यालय का हुआ शुभारंभ
- कस्बा बाह के अशोक नगर में तीन दबंग युवकों द्वारा छात्र के साथ की गई मारपीट
- मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा नारी सम्मान के तहत जागरूकता रैली निकाली