WhatsApp Image 2024 01 08 at 7.44.31 PM

4 पुलिस कर्मियों पर डकैती का मुकदमा, सभी सस्पेंड

WhatsApp Image 2024 01 08 at 7.44.31 PM

4 पुलिस कर्मियों पर डकैती का मुकदमा, सभी सस्पेंड

4 बीघा जमीन पर कब्ज़ा दिलाने को शरीफ लोगो को गांजा तस्करी मे जेल भेजनें वाले थानेदार सहित 4 पुलिस कर्मियों पर डकैती का मुकदमा, सभी सस्पेंड

100 दिन जेल मे रहा पूरा परिवार, 2 महिलाये भी शराब तस्करी केस मे पकड़कर भेज दी थी जेल

UP : आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र में करोडो की जमीन पर कब्जा कराने को दो परिवारों को जेल भेजने के मामले में तत्कालीन एसओ जितेंद्र कुमार, कब्जा करने वाले कमल चौधरी और धीरू चौधरी के खिलाफ डकैती का मुकदमा लिखा गया हैं। आगरा पुलिस ने 4 बीघा जमीन कब्जाने के लिए कुल्फी बेचने वाले 3 लोगों को गांजा तस्करी में जेल भेज दिया था।इसके बाद अवैध शराब बनाने के केस में इस परिवार की 2 महिलाएं जेल भेज दीं थी।करीब 100 दिन बाद जेल से छूटकर इस परिवार ने DGP से शिकायत की। DGP ऑफिस के आदेश पर जांच हुई तो सच्चाई सामने आई। पूर्व SO और 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया। ये पुलिसकर्मी जिन रसूखदारों को जमीन दिलाना चाहते थे, उन सभी पर FIR हो गई है। वहीं जेल गए परिवार से फर्जी मुकदमे खत्म होंगे। आज उसे जमीन भी वापस दिलाई गई।

जगदीशपुरा क्षेत्र में बोदला-लोहामंडी मार्ग पर बीएस कांप्लेक्स के पास बेशक

आगरा में पुलिस का तांडव ट्रक ड्राइवर को पीटा: लाइन हाजिर

Thanks For Write US