WhatsApp Image 2024 01 16 at 10.25.23 PM 1

267 जोडों ने थामा एक-दूसरे का हाथ

WhatsApp Image 2024 01 16 at 10.25.23 PM 2

267 जोडों ने थामा एक-दूसरे का हाथ

267 जोडों ने थामा एक-दूसरे का हाथ [News VMH-Bharthana] सात फेरे लेकर सुखद दाम्पत्य जीवन का संकल्प लिया फोटो- भरथना, इटावा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत तीन तहसीलों के 267 जोडों ने थामा एक-दूसरे का दामन और वैवाहिक जीवन की शुरूआत की। सम्पूर्ण रीति रिवाजों के साथ नवदम्पत्तियों ने सात फेरे लेकर सुखद दाम्पत्य जीवन का संकल्प लिया।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना

कस्बा के जवाहर रोड स्थित एसएवी इण्टर कालेज के प्रांगण में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत तीन तहसीलों भरथना, चकरनगर, ताखा के सम्पूर्ण विकास खण्ड, नगर पालिका, नगर पंचायत के 267 जोडों ने थामा एक-दूसरे का दामन और जोडों का विवाह कार्यक्रम विधिविधान से सम्पन्न कराया गया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया ने विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी भरथना प्रतिमा शर्मा व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नवदम्पत्तियों को सुखमय जीवन गुजारने का आर्शीवाद दिया।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

सरकार प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार रुपये खर्च करती है

जिला समाज कल्याण अधिकारी रविन्द्र कुमार शशि ने बताया कि सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार रुपये खर्च करती है। जिसमें घर गृहस्थी की स्थापना के लिए कन्या के खाते में 35 हजार रुपये दिए जाते हैं।

हर्षाेल्लास व भव्यतापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया

विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री जैसे कपड़े, बिछिया, पायल, बर्तन आदि पर 10 हजार रुपये खर्च होते है। साथ ही प्रत्येक जोड़े के विवाह आयोजन पर सरकार 6 हजार रुपये खर्च करती है। जिसके तहत तहसील भरथना, चकरनगर व ताखा क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास खण्डों, नगर पालिका, नगर पंचायतों के कुल 267 युवक-युवतियों का वैवाहिक कार्यक्रम शासन की मंशानुरूप बडे ही हर्षाेल्लास व भव्यतापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया है।

 267 जोडों ने थामा एक-दूसरे का दामन और

सुखद जीवन गुजारने का संकल्प लिया

भरथना विकास खण्ड क्षेत्र के 60, महेवा के 90, चकरनगर के 26, ताखा के 69, नगर पालिका परिषद भरथना के 20, नगर पंचायत बकेवर के 1, नगर पंचायत लखना के 1 सहित कुल 267 जोडों ने अपने-अपने माता-पिता व अन्य परिजनों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच अग्नि को साक्षी मानकर एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिये और एक-दूसरे को माला पहनाकर सुखद जीवन गुजारने का संकल्प लिया।

ये रहे मौजूद

इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उक्त योजनान्तर्गत प्रत्येक जोडे को उपलब्ध करायी जाने वाली समस्त सामग्री व चौक भेंटकर उन्हें आर्शीवाद देकर विदा किया। इस मौके पर राजेश तिवारी, सुमेध अवस्थी, ओमप्रताप सिंह बण्टू गौर, आदित्य प्रताप भदौरिया, शिवम गुप्ता सहित कई विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। संचालन हरिओम अवस्थी ने किया।

भरथना से तनुज व आसिफ

उपजिलाधिकारी गोपाल शर्मा को दिये पूजित अक्षत और पत्रक

Thanks For Write US