26 जनवरी को लेकर अलर्ट हुआ आरपीएफ फ़ोर्स
Table of Contents
26 जनवरी को लेकर अलर्ट हुआ आरपीएफ फ़ोर्स
26 जनवरी को लेकर अलर्ट हुआ आरपीएफ फ़ोर्स [News VMH-Agra, Krishnkant Dubey] आगरा के फतेहाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में आरपीएफ ने पैसेंजर ट्रेनों में यात्रियों की तलाशी ली और उन्हें विस्फोटक पदार्थ न लेकर चलने की सलाह दी।
अभियान का नेतृत्व हरिओम धाकरे ने किया
चेकिंग अभियान का नेतृत्व उपनिरीक्षक हरिओम धाकरे के नेतृत्व में किया गया। इस अभियान में आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों की तलाशी ली और उनके सामान की भी जांच की। चेकिंग के दौरान आरपीएफ ने कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं पाया।
कानूनी कार्रवाई की जाएगी
आरपीएफ के उपनिरीक्षक हरिओम धाकरे ने बताया कि 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस के मद्देनजर आरपीएफ ने सघन चेकिंग अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत पैसेंजर ट्रेनों में यात्रियों की तलाशी ली जा रही है। यात्रियों को विस्फोटक पदार्थ न लेकर चलने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अगर किसी यात्री के पास कोई संदिग्ध वस्तु या सामान मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।