Untitled design
2024 की माघ पूर्णिमा बनी गई अंतिम पूर्णिमा 24 लोग मृत
2024 की माघ पूर्णिमा बनी गई अंतिम पूर्णिमा 24 लोग मृत

2024 की माघ पूर्णिमा बनी गई अंतिम पूर्णिमा 24 लोग मृत

2024 की माघ पूर्णिमा बनी गई अंतिम पूर्णिमा 24 लोग मृत [News VMH- Uttar Pradesh] उत्तर प्रदेश में एक बड़ा हादसा हो गया कासगंज में माघ पूर्णिया 24 लोगों की आखिरी पूर्णिंमा बनकर आई, यहाँ पर गंगा जी स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली, अनियंत्रित होकर तालाब में जा पलटी, जिससे ट्रॉली में सवार 24 लोगों की मौत हो गई। घटना होते ही पास के ग्रामीण बचाव कार्य में लग गए। घायलों को आनन फानन में हॉस्पिटल भिजवाया गया यहाँ पर डॉक्टरों ने 24 लोगों को मृत घोषित कर दिया।

2024 की माघ पूर्णिमा बनी गई अंतिम पूर्णिमा 24 लोग मृत
2024 की माघ पूर्णिमा बनी गई अंतिम पूर्णिमा 24 लोग मृत

चारो और मातम ही मातम

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में हुई दर्दनाक हादसे में मौत की सूचनाएं जैसे-जैसे पुष्ट होती गईं, मृतकों के परिवारों की महिलाओं के चीत्कारों और मातम से नगला कसा दहल उठा। चार गांव के लोग इस ट्रैक्टर ट्रॉली से गंगा स्नान को जा रहे थे। जिसमें नगला कसा के ही सबसे अधिक 46 लोग थे। ट्रैक्टर ट्रॉली पड़ोस के गांव रोरी के रहने वाले राहुल की थी। जिसमें बच्चों को मिलाकर कुल 54 लोग सवार होकर जा रहे थे।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi
2024 की माघ पूर्णिमा बनी गई अंतिम पूर्णिमा 24 लोग मृत
2024 की माघ पूर्णिमा बनी गई अंतिम पूर्णिमा 24 लोग मृत

पूर्णिमा स्नान का बना था प्रोग्राम

पूर्णमासी पर गंगा स्नान का गांव वालों ने अचानक ही विचार बना लिया और पड़ोस के गांव रोरी निवासी राहुल से बात की। वह अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर चलने को तैयार हो गया। उसके साथ इस गांव के तीन और लोग आए। जबकि गांव बनार और खिरिया से दो-दो लोग गंगा यात्रा में शामिल हुए।

2024 की माघ पूर्णिमा बनी गई अंतिम पूर्णिमा 24 लोग मृत
2024 की माघ पूर्णिमा बनी गई अंतिम पूर्णिमा 24 लोग मृत

एक झटके में हो गई जिंदगी खत्म

अन्य सभी 46 लोग नगला कसा के ही थे। कई लोगों का गंगा स्नान जाने का पहले से कोई विचार नहीं था। लेकिन गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली आने और संग-साथ के लोगों को जाते देख उन्होंने भी मन बना लिया और ट्रॉली में बैठ गए। लेकिन गंगा तक पहुंचने से पहले ही काल ने इस ट्रॉली पर झपट्टा दे मारा। अभी पांच गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं कुछ को अलीगढ़ रेफर किया गया है। वहीं तालाब से छह माह का मासूम नहीं मिला है, जिसका मुंडन कराने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार जा रहे थे।

2024 की माघ पूर्णिमा बनी गई अंतिम पूर्णिमा 24 लोग मृत
2024 की माघ पूर्णिमा बनी गई अंतिम पूर्णिमा 24 लोग मृत

तालाब को किया जा रहा है खाली

गौरव निवासी कसा थाना जैथरा जनपद एटा का छह माह का बालक है। हादसे से तालाब में गिरे सभी श्रद्धालुओं को निकाला जा चुका है, लेकिन यह मासूम लापता है। लापता को पानी में ढूंढने की काफी कोशिशें की गईं जो नाकाम रहीं। अब दमकल की गाड़ी से व ट्रैक्टर से पंपसेट लगाकार तालाब का पानी निकाला जा रहा है। जिससे मासूम बालक को निकाला जा सके। मौके पर पटियाली के एसडीएम, सीओ, दमकल कर्मी, पुलिस व ग्रामीण जुटे हुए हैं। सीएमओ राजीव अग्रवाल ने बताया कि हादसे में 24 की मौत हो चुकी हैं। इनमें सात मासूम बच्चे शामिल हैं, जबकि आठ महिलाएं हैं।

ताजमहल से सिकंदरा वाले ट्रैक पर मार्च के पहले हफ्ते में चलेगी मैट्रो

By news vmh

Sanjeev Chaturvediमेरा नाम संजीव चतुर्वेदी है, मैं पिछले 3 वर्षों से डिजिटल मीडिया के लिए काम कर रहा हूं, पिछले 2 वर्षों से मैं News VMH में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहा हूं, यहां मैं एक संपादक के रूप में भी काम करता हूं। मेरी शिक्षा अर्थशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट है।sanjeevchaturvedi.holi@gmail.com8077205306

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *