Accident

2 मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में 3 लोग घायल

2 मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में 3 लोग घायल

2 मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में 3 लोग घायल

2 मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में 3 लोग घायल [News VMH-Hardoi, Arun Shukla] हरदोई। जनपद के कस्बा मल्लावा में मल्लावां -संडीला रोड पर दो मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर में तीन लोग घायल हो गए।

मंगलवार की शाम की घटना

मंगलवार की देर शाम संडीला रोड पर एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के सामने रामपुर गांव निवासी सतीश तिवारी अपनी बहन को रघवा विसेश्ववरपुर गांव से छोड़कर वापस अपने घर जा रहा था।

प्राथमिक उपचार दे किया गया रेफर

बाइक सवार संदीप 30 वर्ष निवासी शेवढही माधौगंज जो अपने साथी कल्याण निवासी बांसा के साथ घर जा रहे थे तभी सीधी टक्कर होने से तीनों लोग घायल हो। घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां लाया गया जहां डॉक्टर जीतेन्द्र पटेल ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों लोगों को रेफर कर दिया।

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल

Thanks For Write US