15000 के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा
Table of Contents
15000 के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा
15000 के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा [News VMH-Fatehabad, Vipin Sharma] फ़तेहाबाद ।बमरौली कटारा पुलिस ने सर्विलांस तथा एसओजी टीम के साथ बमरौली कटारा क्षेत्र में गत फरवरी माह में हुई सर्राफा व्यवसाई के यहां चोरी में वांछित चल रहे एक 15000 के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
छत काट दिया था घटना को अंजाम
एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल के मुताबिक 17 फरवरी को बमरौली कटारा के वर्मा ज्वैलर्स के यहां छत काटकर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस मामले में एसओजी ,सर्विलांस और बमरौली कटारा पुलिस की टीम में लगाई गई। इस मामले में पुलिस ने 6 मार्च को चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उनसे माल बरामद किया गया था। इस मामले के दो आरोपी फरार थे।
सुचना मिलने पर की कार्यवाही
रविवार को बमरौली कटारा पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली के वांछित आरोपियों में से एक 15000 का इनामी बदमाश जितेंद्र उर्फ वीरू पुत्र गोपी निवासी धनुपुरा थाना कादर चोक बदायू क्षेत्र से निकलने वाला है। इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी की बमरौली कटारा में मेट्रो प्लांट के पीछे पुलिस ने आरोपी को घेर लिया। आरोपी वीरू ने पुलिस टीम पर अवैध तमंचे से फायर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। जिसमें वीरू घायल हो गया।
मुठभेड़ में ये रहे मौजूद
पुलिस ने आरोपी से अवैध तमंचा बरामद,850 ग्राम सफेद धातु बरामद की है। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस दौरान अभियान में एसओ बमरौली कटारा रोहित कुमार, एसओजी प्रभारी राम नरेश यादव, सर्विलांस सेल प्रभारी गौरव बालियान समेत पुलिस टीम मौजूद रही।
Read This: छात्रों के दो गुटों में मारपीट, नवाज में खलल डालने का आरोप